Operation Sindoor कचरे में फेंके जाने वाले नारियल के खोल से बनाया Rafale Fighter
ऑपरेशन सिंदूर' और राफेल को दिया अनूठा सम्मान

Operation Sindoor नारियल के खोल से विजय कामिला ने रची देशभक्ति की मिसाल बनाया Rafale

ओडिशा के मयूरभंज जिले के उदाला इलाके के रहने वाले एक मैकेनिक, विजय कुमार कामिला ने अपनी कला के जरिए भारतीय सेना के प्रति अटूट सम्मान प्रकट किया है। विजय ने कचरे में फेंके जाने वाले नारियल के खोल (Coconut Shells) का उपयोग करके ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (2025 के सैन्य घटनाक्रम) पर आधारित एक शानदार कलाकृति तैयार की है।


100 दिनों की कड़ी मेहनत
विजय ने अपने वर्कशॉप में लगातार 100 दिनों तक दिन-रात मेहनत की। उन्होंने नारियल के कठोर खोलों को तराश कर भारतीय वायुसेना के शक्तिशाली राफेल फाइटर जेट का एक बेहद सटीक मॉडल बनाया है। इस मॉडल में न केवल विमान की बारीकियों को दिखाया गया है, बल्कि उस पाकिस्तानी आतंकी कैंप के दृश्य को भी जीवंत किया गया है जिसे स्ट्राइक के दौरान तबाह किया गया था।

कचरे से बनाई ‘विजय गाथा’
विजय की इस कलाकृति की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसे बनाने में केवल बेकार फेंके गए नारियल के खोलों का इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने अपनी कला से यह दिखाया है कि कैसे एक साधारण मैकेनिक अपनी कल्पना और कौशल से देश के गौरव की कहानी लिख सकता है।
शहीदों को समर्पित और प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा
विजय ने अपनी इस उत्कृष्ट रचना को भारत के शहीद जवानों को समर्पित किया है। उनका कहना है कि राफेल विमानों की गर्जना और भारतीय सेना के अदम्य साहस ने उनके भीतर देशभक्ति का जज्बा भर दिया, जिसके बाद उन्होंने इसे कला के रूप में ढालने का फैसला किया। विजय की अब एक ही बड़ी इच्छा है— वे अपनी इस मेहनत को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करना चाहते हैं।











