अपराध

समन देने GAV स्कूल गए प्रोसेस सर्वर से मारपीट

Gurugram News Network-  जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश पर सेक्टर-10 GAV पब्लिक स्कूल गए प्रोसेस सर्वर से मारपीट करने का मामला सामने आया है I आरोप है कि अदालत में एक कर्मचारी द्वारा दायर किए गए केस के मामले में प्रिंसिपल को समन तामील कराने गए थे I शिकायत मिलने के बाद सेक्टर-10 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है I वहीं, प्रोसेस सर्वर ने मारपीट करने की रिपोर्ट तैयार कर अदालत को सौंप दी है I

 

 

 

प्रोसेस सर्वर ईश्वर सिंह ने बताया कि GAV पब्लिक स्कूल के खिलाफ स्कूल की कर्मचारी दीपा मल्होत्रा ने अदालत में केस दायर किया हुआ है I इस मामले में 16 जुलाई को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूर्य प्रताप की अदालत से समन जारी हुए थे I इन समन को तामील कराने वह 4 अगस्त को स्कूल गए थे I स्कूल के रिसेप्शन पर पहुंचकर वह सुमन नामक महिला से मिले जिससे प्रिंसिपल व चेयरमैन प्रदीप कौशिक के बारे में पूछताछ की I इस पर सुमन ने उन्हें रिसेप्शन के पास ही रुकने को कहा और वह अंदर से एक व्यक्ति को लेकर आई I सुमन के साथ आए व्यक्ति ने समन ले लिया I

 

 

 

प्रोसेस सर्वर ईश्वर सिंह ने आरोप लगाया कि जब उसने समन देने के बाद उसकी रिसीविंग देने को कहा तो व्यक्ति ने उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए उनसे मारपीट की I इतना ही नहीं उन्होंने प्रोसेस सर्वर को स्कूल से बाहर निकाल दिया और दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी I इसकी रिपोर्ट तैयार कर उन्होंने अदालत को देते हुए सेक्टर-10 थाना पुलिस को शिकायत दी I पुलिस ने केस दर्ज कर FIR की प्रति अदालत में सब्मिट कर दी है I पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker