शहर
लॉ स्नातक के फाइनल में अभिमन्यू राव को मिला सिल्वर मेडल
Gurugram News Network- रेवाड़ी के सेक्टर-4 निवासी अभिमन्यु राव ने लॉ फाइनल में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। अभिमन्यु राव प्रारंभ से ही पढ़ाई में मेधावी छात्र रहे हैं और अब उन्होंने एल एल बी फाइनल में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।
बता दें कि अभिमन्यु राव, हरिराम यादव वरिष्ठ अधिवक्ता के पौत्र व अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश राजकुमार यादव के पुत्र हैं। अभिमन्यु राव ने बताया कि उनके परिवार में सभी उच्च शिक्षित हैं। पिता स्वयं न्यायपालिका में उच्च पद पर हैं। अभिमन्यु ने उनकी इस उपलब्धि का श्रेय उनके दादा हरिराम यादव वरिष्ठ अधिवक्ता, पिता राजकुमार यादव अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश, अपनी बुआ प्रियंका यादव डी ई टी सी, रेवाड़ी व अन्य वरिष्ठ सदस्यों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी मां मीना राव ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया जिस वजह से आज वे अपने व अपने ने परिवार का नाम रोशन कर पा रहे हैं। आगे उन्होंने भी न्यायिक सेवा में जाने की अपनी इच्छा वह मंशा जताई है।