Gurugram:मानसून से पहले गुरुग्राम को जलभराव-मुक्त बनाने की तैयारी तेज: DC  

हमारा लक्ष्य सिर्फ बारिश से निपटना नहीं, बल्कि नागरिकों को राहत देना है. जलभराव जैसी समस्याएं शहर की सुविधाओं और छवि पर बुरा असर डालती हैं.

Gurugram News Network –  मानसून का मौसम करीब आते ही गुरुग्राम जिला प्रशासन जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह जुट गया है. इसी क्रम में, सोमवार को डीसी अजय कुमार ने शहर की जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने हीरो होंडा चौक के पास बादशाहपुर ड्रेन और नरसिंहपुर क्षेत्र में चल रहे ओपन ड्रेन के निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान एसीयूटी अदिति सिंघानिया और जीएमडीए से एक्सईएन विक्रम सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे.

बादशाहपुर ड्रेन की सफाई अंतिम चरण में

डीसी अजय कुमार ने सबसे पहले बादशाहपुर ड्रेन के सफाई कार्य का निरीक्षण किया. एक्सईएन विक्रम सिंह ने उन्हें बताया कि ड्रेन से गाद हटाने, रुकावटें दूर करने और पानी के बहाव को ठीक करने का काम लगभग पूरा हो चुका है और यह अंतिम चरण में है.

नरसिंहपुर को मिलेगी जलभराव से राहत

डीसी ने नरसिंहपुर में बन रहे ओपन ड्रेन का भी मुआयना किया. यह नई ड्रेन हाईवे से जुड़ी मुख्य जल निकासी प्रणाली से जोड़ी जा रही है. एक्सईएन विक्रम सिंह ने बताया कि यह काम अगले तीन दिनों में पूरा हो जाएगा. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नरसिंहपुर में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा बनाए गए तीन बड़े पुल (कलवर्ट) हैं, जिनसे बारिश का पानी तेजी से निकल सकेगा. इस ड्रेन के हाईवे से जुड़ने के बाद नरसिंहपुर में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. बता दें कि डीसी अजय कुमार के प्रयासों से ही 26 मई को इस जगह पर हाईवे से सटी ड्रेन को बादशाहपुर ड्रेन से जोड़ने का काम शुरू हुआ था.

हमारा लक्ष्य नागरिकों को राहत देना 

डीसी अजय कुमार ने जोर देते हुए कहा कि जिला प्रशासन गुरुग्राम को जलभराव-मुक्त बनाने के लिए ठोस और बड़े स्तर पर प्रयास कर रहा है. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि मानसून शुरू होने से पहले सभी जल निकासी से जुड़ी परियोजनाएं तय समय पर पूरी कर ली जाएं. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि बारिश के दौरान किसी भी क्षेत्र में यातायात या लोगों का सामान्य जीवन प्रभावित न हो.

डीसी ने कहा, हमारा लक्ष्य सिर्फ बारिश से निपटना नहीं, बल्कि नागरिकों को राहत देना है. जलभराव जैसी समस्याएं शहर की सुविधाओं और छवि पर बुरा असर डालती हैं. इसलिए प्रशासन हर स्तर पर मिलकर काम कर रहा है और पानी निकासी से जुड़े कार्यों की लगातार निगरानी भी की जा रही है.” उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने इलाकों की नालियों को बंद न करें और प्रशासन का सहयोग करें.


profile picture

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!