जयपुर के एक व्यक्ति के सीने में धड़केगा गुरुग्राम के भूपेंद्र का दिल
Gurugram News Network- गुरुग्राम के भूपेंद्र का दिल अब जयपुर के एक व्यक्ति के सीने में धड़केगा। सड़क हादसे में ब्रेन डेड हो चुके भूपेंद्र के परिजनों ने उसके अंगदान का फैसला लेकर दो लोगों को जीवनदान दिया है। उसके दिल को जयपुर तक एयर एंबुलेंस से पहुंचाने के लिए गुरुग्राम के सेक्टर-51 आर्टिमिस अस्पताल से दिल्ली एयरपोर्ट तक ग्रीन कोरिडोर बनाया गया।
डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र तोमर ने बताया कि 19 किलोमीटर के इस सफर को एंबुलेंस ने 13 मिनट में तय किया। इसके बाद इसे एयर एंबुलेंस के जरिए जयपुर भेज दिया गया। ग्रीन कॉरिडोर बनाने के साथ ही गुरुग्राम पुलिस ने प्रत्येक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया ताकि एंबुलेंस को निर्बाध रास्ता मिल सके।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, 25 वर्षीय भूपेंद्र के सडक दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान ब्रेन डेड हो गया था। आर्टिमिस अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने भूपेंद्र के परिजनों को अंगदान कर दूसरों के जीवन को बचाने के लिए प्रेरित किया जिसके बाद परिजनों ने भूपेंद्र के दिल को दान कर दिया। भूपेंद्र का दिल जयपुर के एक व्यक्ति को लगाया जाएगा।