अब गुरुग्राम के अंदर ही सफर करने पर देना होगा टोल
Gurugram News Network- अब गुरुग्राम में ही सफर करने के लिए वाहन चालकों को दो-दो टोल का भुगतान करना होगा। यह प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया जिसमें एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाने के लिए दो अलग-अलग टोल का भुगतान करना होगा। पहले केवल मानेसर-गुरुग्राम आवागमन के लिए ही वाहन चालकों को टोल टैक्स का भुगतान करना होता था, लेकिन वीरवार रात को सोहना रोड पर भी टोल प्लाजा शुरू हो जाएगा। जिसके बाद लोगों की जेब पर भारी असर पड़ेगा।
हैरत की बात यह है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में आदेश दिए थे कि 60 किलोमीटर के दायरे में केवल एक ही टोल प्लाजा होगा, लेकिन सोहना रोड पर शुरू हुए टोल प्लाजा को शुरू किए जाने से लोगों की जेब पर काफी अधिक असर पड़ेगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा गुरुग्राम – अलवर रोड को चौड़ा किए जाने व फ्लाईओवर बनाए जाने के बाद इस पर टोल टैक्स लगा दिया है, जो वीरवार ( 1 अप्रैल, 2022 ) रात से लागू हो जाएगा। अब यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा। NHAI ने गांव घामड़ौज में एनएच-248 ए पर 22 लेन का टोल प्लाजा बनाया है। इस टोल पर टैक्स लिए जाने की शुरुआत वीरवार रात 12 बजे से की जाएगी। टोल टैक्स की दरों का निर्धारण कर प्लाजा पर भेज दिया है।
अधिकारियों के मुताबिक, इस टोल प्लाजा पर सिंगल जर्नी के लिए कार से 45 रुपए, LCV से 75 रुपए, ट्रक, बस से 160 रुपए, MAV से 170 से 250 रुपए व ओवर साइज वाहनों से 300 रुपए का टोल वसूला जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि रिटर्न जर्नी (आने-जाने) के लिए कार चालक को 70 रुपए, LCV वाहन चालक को 115 रुपए, ट्रक, बस को 235 रुपए, MAV वाहन चालकों को 235 से 370 रुपए व ओवरसाइज वाहनों के लिए 450 रुपए का भुगतान करना होगा।
मासिक पास के रूप में (50 सिंगल ट्रिप ) के रूप में कार चालक को 1555 रुपए, LCV वाहन चालकों को 2510 रुपए, ट्रक, बस चालकों को 5260 रुपए, MAV वाहन चालकों को 5740 से 8250 रुपए तथा ओवर साइज वाहनों से 10045 रुपए का भुगतान करना होगा।