PM Modi: रविवार को दिल्ली-एनसीआर को देंगे 11 हजार करोड़ का तोहफा

प्रधानमंत्री लगभग 5 हजार 580 करोड़ रुपये की लागत से बने अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) के अलीपुर से दिचांव कलां खंड का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही, बहादुरगढ़ और सोनीपत को जोड़ने वाले नए स्पर्स (निकास मार्ग) भी खोले जाएंगे।

PM Modi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त रविवार को दिल्ली को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12:30 बजे रोहिणी में 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनी दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) शामिल हैं।

यह परियोजनाएं दिल्ली और आसपास के इलाकों में यातायात को सुगम बनाने और भीड़भाड़ को कम करने के सरकार के व्यापक प्रयास का हिस्सा हैं। ये पहल प्रधानमंत्री मोदी के विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के दृष्टिकोण को दर्शाती हैं, जिसका उद्देश्य लोगों के जीवन को आसान बनाना और निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करना है।

 

द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड:
5 हजार 360 करोड़ रुपये की लागत से बना द्वारका एक्सप्रेसवे का 10.1 किलोमीटर लंबा दिल्ली खंड अब जनता के लिए खुल जाएगा। यह खंड यशोभूमि, DMRC की ब्लू और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह खंड दो पैकेजों में विभाजित है:

पैकेज I: शिव मूर्ति चौराहे से द्वारका सेक्टर-21 में रोड अंडर ब्रिज (RUB) तक 5.9 किमी।

पैकेज II: द्वारका सेक्टर-21 RUB से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 4.2 किमी, जो अर्बन एक्सटेंशन रोड-II से सीधा जुड़ेगा।

गौरतलब है कि द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने मार्च 2024 में ही कर दिया था।

अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) और नए स्पर्स:

यह परियोजना दिल्ली के इनर और आउटर रिंग रोड और मुकरबा चौक, धौला कुआं और NH-09 जैसे व्यस्त बिंदुओं पर यातायात को आसान बनाएगी। नए स्पर्स बहादुरगढ़ और सोनीपत तक सीधी पहुंच प्रदान करेंगे, औद्योगिक कनेक्टिविटी में सुधार करेंगे, शहर के यातायात को कम करेंगे और एनसीआर में माल ढुलाई की गति बढ़ाएंगे।

हरियाणा को मिलेगी दो बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे लोकार्पण

हरियाणा के सड़क ढांचे को नई गति देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को प्रदेश को दो बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे। सोनीपत और बहादुरगढ़ को जोड़ने वाले लगभग 2,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दो नए 4-लेन संपर्क मार्गों से इन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री 17 अगस्त को दिल्ली के रोहिणी से लगभग 11 हजार करोड़ रुपये लागत की छह सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेगे। इनमें से दो परियोजनाएं हरियाणा से जुड़ी हैं। इनसे एनसीआर क्षेत्र को ट्रैफिक जाम और कनेक्टिविटी की चुनौतियों से मुक्ति मिलेगी।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये परियोजनाएं एनसीआर क्षेत्र में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण की डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इनमें अर्बन एक्सटेंशन रोड – 2 परियोजना के अंतर्गत पैकेज-4 में 1490 करोड़ रुपये की लागत से बना 29.6 किमी लंबा मार्ग सोनीपत को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह अब एनएच -44 के भारी ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाएगा। यह बवाना औद्योगिक क्षेत्र को सीधे एनएच-352A जींद-गोहाना मार्ग से जोड़कर व्यापार और उद्योग को नई गति प्रदान करेगा।

पैकेज-5 में 487 करोड़ रुपये की लागत से बना 7.3 किमी का मार्ग दिल्ली के दिचाऊं कलां को सीधे बहादुरगढ़ और केएमपी एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। इससे बहादुरगढ़ और केएमपी एक्सप्रेसवे तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा।

 

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!