Bestech Park View Next सोसाइटी के 15वें फ्लोर से गिरा प्लास्टर, दो गाड़ियां हुईं क्षतिग्रस्त
Gurugram News Network – गुरुग्राम के सेक्टर 67 में Bestech Park View Spa Next सोसाइटी के B Tower के 15वें फ्लोर से प्लास्टर नीचे गिर गया जिसकी चपेट में आने से दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हों गईं । इस हादसे में एक कार तो बुरी तरह टोटल लोस हो गई वहीं गनीमत ये रही कि जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान मलबे के नीचे कोई इंसान नहीं आया । हादसे के बाद गुरुग्राम पुलिस और सोसाइटी की RWA के पास शिकायत दर्ज करा दी गई है ।
दरअसल सेक्टर 67 इलाके में बनी बेसटेक पार्क व्यू स्पा नेक्स्ट सोसाइटी के बी टॉवर के टॉप फ्लोर से रविवार सुबह करीब साढे 6 बजे प्लास्टर झडकर नीचे पार्किंग एरिया में वहां गिरा जहां पर दो गाड़ियां खड़ी हुई थी । इस हादसे में किसी को कोई चोट तो नहीं आई है लेकिन सोसाइटी में रहने वाले लोग बुरी तरह डर गए हैं । जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान जोरदार धमाका हुआ तो लोग अपने अपने फ्लैट से बाहर निकले देखा तो गाड़ियों पर बिल्डिंग से मलबा गिरा हुआ मिला ।
हादसे के बाद सोसाइटी RWA के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे । इस हादसे में गगन भाटिया और सचिन शर्मा की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं । B टॉवर के पांचवे फ्लोर पर रहने वाले गगन भाटिया ने बताया कि उनकी गाड़ी नीचे पार्किंग में खड़ी हुई थी । सुबह करीब साढे 6 बजे टॉवर के 15 फ्लोर का प्लास्टर अचानक नीचे आ गिरा जिसकी वजह से नीचे खड़ी उनकी गाड़ी समेत दो गाडियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं । गगन भाटिया ने बताया कि उनकी गाड़ी की छत पूरी तरह टूट गई । पीडित गगन भाटिया ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत गुरुग्राम के सेक्टर 65 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है साथ ही सोसाइटी की RWA को भी शिकायत दी गई है । गगन भाटिया ने आरोप लगाया है कि वो हर महीने मैनटेनेंस के नाम पर 15 हजार रुपए का भुगतान करते हैं लेकिन सोसाइटी में किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं है ।
इस मामले में बेसटेक पार्क व्यू स्पा नेक्सट सोसाइटी की RWA वाइस प्रेसीडेंट करनप्रीत ने कहा है कि ये बिल्डर द्वारा इस्तेमाल की गई घटिया निर्माण सामग्री की वजह से हुआ है । सोसाइटी के निवासियों से मैनटेनेंस चार्ज सोसाइटी को सुचारु रुप से रोजमर्रा की व्यवस्था प्रदान करने के लिए लिया जाता है जबकि आज जो हादसा हुआ वो निर्माण कार्य से जुड़ा हुआ है । आरडब्लूए वाइस प्रेसीटेंड का कहना है कि इस मामले की शिकायत बिल्डर को की गई है साथ ही आरडब्लूए इस मामले में बिल्डर के खिलाफ लीगल एक्शन की भी तैयारी कर रहा है ।