Gurugram News Network – ग्राहक बनकर दुकान पर सामान लेने पहुंचे बदमाशों ने दुकानदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बदमाशों से बचने के लिए दुकानदार ने शोर मचा दिया और लोगों को एकत्र कर लिया जिसके कारण बदमाश मौके से फरार हो गए। फर्रुखनगर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव फाजिलपुर बादली के रहने वाले महेश ने बताया कि वह फास्ट फूड का काम करता है। 24 जुलाई को वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था। रात करीब साढ़े आठ बजे उसकी दुकान पर दो युवक बाइक पर सवार होकर आए। इसमें से एक व्यक्ति उसकी दुकान पर सामान लेने के लिए आ गया।
महेश ने पुलिस को बताया कि जब दुकान पर आए व्यक्ति ने सामान के लिए बात करनी शुरू की तो इनके कुछ अन्य साथी आ गए जिन्होंने मुंह पर नकाब पहना हुआ था। एक युवक दुकान की तरफ आते हुए सीधा निकल गया जिस पर उन्हें शक हुआ। अभी वह कुछ समझ पाता कि इन सभी ने मिलकर उस पर हमला कर दिया और उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस पर उसने शोर मचाया तो लोग एकत्र हो गए और आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह उन युवकों को सामने आने पर पहचान सकता है। इस बारे में उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।