सैलरी देने के बहाने ऑफिस में बुलाकर युवक को बंधक बनाकर पीटा
अक्तूबर माह में अजय बीमार पडऩे पर अपने घर चला गया। जब वह गांव से छह नवंबर को वापस गुरुग्राम आया तो नितिन के पास ऑफिस में बैठ गया। नितिन ने उससे कहा कि उसने और लडक़े लगा लिए हैं, अब अजय के लिए ऑफिस में जगह नहीं है। अजय से उसकी बकाया 25 दिन की सैलरी सभी कर्मियों के साथ देने की बात कही गई।
Gurugram News Network – सैलरी देने के बहाने कर्मी को बुलाकर बंधक बनाने व उससे मारपीट कर धमकी दी गई। पीडि़त ने फोन करके पुलिस को बुलाया। जिसके बाद उसे छुड़ाकर उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-पांच थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
मूलरूप से उत्तरप्रदेश के शामली निवासी अजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम के राजीव नगर में परिवार सहित किराए पर रहता है। वह दयानंद कॉलोनी स्थित नितिन सैनी के ऑफिस में पिछले चार-पांच साल से काम कर रहा था। नितिन ऑफिस से वाईफाई की सप्लाई करता है।
अक्तूबर माह में अजय बीमार पडऩे पर अपने घर चला गया। जब वह गांव से छह नवंबर को वापस गुरुग्राम आया तो नितिन के पास ऑफिस में बैठ गया। नितिन ने उससे कहा कि उसने और लडक़े लगा लिए हैं, अब अजय के लिए ऑफिस में जगह नहीं है। अजय से उसकी बकाया 25 दिन की सैलरी सभी कर्मियों के साथ देने की बात कही गई।
13 नवंबर को अजय ने नितिन को कॉल कर सैलरी मांगी तो उसे ऑफिस बुलाया गया। वहां पहुंचने पर अजय को एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ नितिन ने जमकर मारपीट की और मैन गेट का ताला लगाकर चला गया। कमरे में बंधक बने अजय ने कॉल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने अन्य कर्मियों की मौजूदगी में मैन गेट का ताला तुड़वाया। इसके बाद कमरे में बंधक अजय को छुड़ाकर उसे उपचार के लिए सेक्टर-10 के सिविल अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस ने नितिन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।