Google के इन दो फोन की लॉन्च से पहले तस्वीरें हुई Leak, जानें पूरी डिटेल

Google अपने 20 अगस्त को होने वाले इवेंट में Google Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL फोन को लॉन्च करने वाला है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले इन दोनों स्मार्टफोन की तस्वीरें नए 'मूनस्टोन' लीक हो गई हैं। एक टिप्सटर ने अपकमिंग Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट की तस्वीरें भी शेयर की हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि Pixel 10 मॉडल भी इसी कलर में मिलेगा या नहीं।

Google अपने 20 अगस्त को होने वाले इवेंट में Google Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL फोन को लॉन्च करने वाला है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले इन दोनों स्मार्टफोन की तस्वीरें नए ‘मूनस्टोन’ लीक हो गई हैं। एक टिप्सटर ने अपकमिंग Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट की तस्वीरें भी शेयर की हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि Pixel 10 मॉडल भी इसी कलर में मिलेगा या नहीं।

X पर तस्वीरें हो रही वायरल

दरअसल, टिपस्टर इवान ब्लास (@evleaks) ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL का डिजाइन के बारे में बताया है। जो कंपनी के Pixel 10 सीरीज के अपकमिंग हाई-एंड मॉडल हैं। ये हैंडसेट मूनस्टोन कलर में दिखाई दे रहे हैं, और रेंडर में इनके रियर पैनल और कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहे हैं।

स्पेसिफिकेशन

-Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL, Google के नेक्स्ट-जेनरेशन Tensor G5 चिपसेट से लैस होंगे।

TSMC की 3NM प्रोसेस तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है।

-इन हैंडसेट में 16GB रैम होने की उम्मीद है और Pro और Pro XL मॉडल में क्रमशः 512GB तक और 1TB तक की स्टोरेज हो सकती है।

इसके अलावा अन्य तस्वीरों में आगामी Pixel Watch 4 दिखाई दे रहा है जो अपने पिछले मॉडल से काफी मिलता-जुलता दिख रहा है। यह भी उसी रंग विकल्प और मैचिंग सिलिकॉन वॉच स्ट्रैप में दिखाई दे रहा है, और Pixel Buds 2a TWS हेडसेट भी बिना चार्जिंग केस के दिखाई दे रहा है।

स्मार्टफोन पर सस्पेंस

जो तस्वीरें वायरल हो रही है, उनमें Google के दो अपकमिंग स्मार्टफोन गायब हैं। Pixel 10 और Pixel 10 Pro Fold। हमें नहीं पता कि Pixel 10 सीरीज में कंपनी का एंट्री-लेवल मॉडल इसी कलर में मिलेगा या नहीं, जबकि Pixel 10 Pro Fold को इस हफ्ते की शुरुआत में जेड और मूनस्टोन रंगों में देखा गया था।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!