Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, देखें अपने शहर का ताजा भाव


Petrol Diesel Price Today: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल- डीजल (Petrol Diesel Price Today) के नए दाम जारी कर दिए है। देश में आज 12 जनवरी को पेट्रोल-डीजल के भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है। अलग- अलग राज्यों में टैक्स और टांसपोर्टेशन खर्च अलग- अलग होने की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी बदलती रहती है। ऐसे में अगर आप अपनी गाड़ी की पेट्रोल या डीजल भरवाने के लिए घर से निकल रहे है तो पहले अपने शहर के ताजा भाव चेक कर लें। n ये भी पढ़ें: हरियाणा के स्कूलों में अब नहीं होगी शिक्षकों की कमी, कॉलेजों में होंगे स्मार्ट क्लास रूम n

देश के प्रमुख शहरों में तेल का ताजा भाव

n नई दिल्ली पेट्रोल रेट: 94.74 रुपए प्रति लीटर डीजल रेट: 87.67 रुपए प्रति लीटर n कोलकाता पेट्रोल रेट: 105.01 रुपए प्रति लीटर डीजल रेट: 91.82 रुपए प्रति लीटर n मुंबई पेट्रोल रेट: 103.50 रुपए प्रति लीटर डीजल रेट: 90.03 रुपए प्रति लीटर n चेन्नई पेट्रोल रेट: 100.80 रुपए प्रति लीटर डीजल रेट: 92.39 रुपए प्रति लीटर n बेंगलुरु पेट्रोल रेट: 102.92 रुपए प्रति लीटर डीजल रेट: 88.99 रुपए प्रति लीटर n चंडीगढ़ पेट्रोल रेट: 94.30 रुपए प्रति लीटर डीजल रेट: 82.45 रुपए प्रति लीटर n गुरुग्राम पेट्रोल रेट: 95.25 रुपए प्रति लीटर डीजल रेट: 88.10 रुपए प्रति लीटर n लखनऊ पेट्रोल रेट: 94.69 रुपए प्रति लीटर डीजल रेट: 87.81 रुपए प्रति लीटर n नोएडा पेट्रोल रेट: 94.77 रुपए प्रति लीटर डीजल रेट: 88.89 रुपए प्रति लीटर n

ऐसे करें चेक (Petrol Diesel Price Today)

देश में पेट्रोल-डीजल पर राज्य स्तर पर लगने वाले अलग-अलग टैक्स के कारण विभिन्न शहरों में इसकी कीमत में अंतर होता है। अगर आप रोजाना अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमत जानना चाहते हैं, तो इसके लिए SMS की मदद ले सकते हैं। इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहक अपने शहर का आरएसपी (RSP) कोड लिखकर 9224992249 पर भेजकर आसानी से अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं। n

Petrol Diesel Price Today

n ये भी पढ़ें: हरियाणा के कई जिलों में बीती रात हुई हल्की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!