बिजली निगम की केबल चोरी करने वाला गिरफ्तार
Gurugram News Network – सेक्टर-7 एरिया से बिजली निगम की केबल के ड्रम चोरी होने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान जुल्फेकर खान के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से एक कैंटर, दो ड्रम इलेक्ट्रॉनिक केबल बरामद की गई है। बरामद हुई केबल की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश कर 8 दिन के रिमांड पर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने 31 अगस्त को न्यू कॉलोनी थाना एरिया के सेक्टर-7 से केबल के ड्रम चोरी किए थे। इस मामले में पुलिस ने एल एंड टी कंपनी के अर्जुन उपाध्याय नामक व्यक्ति की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया था। अर्जुन ने बताया था कि यह केबल बिजली निगम के स्मार्ट ग्रिड परियोजना के तहत क्षेत्र में बिछाए जाने के लिए मंगाए थे।
आरोपी ने पूछताछ में अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग सहित थाना सेक्टर-50 व थाना सदर के एरिया से केबल चोरी करने की 3 वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया। रोपी ने अपने अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर दिल्ली से 1 कैन्टर किराए पर लिया व केबल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।