अवैध कालोनियों पर फिर हुई डीटीपी की कार्रवाई
Gurugram News Network – शहर में जिला नगर योजनाकार विभाग की अनुमति के बिना बसाई जा रही कालोनियों पर एक बार फिर शुक्रवार को कार्रवाई हुई है। जिला नगर योजनाकार ने सोहना क्षेत्र में बसाई जा रही इन अवैध कालोनियों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई 2 घंटे से भी अधिक समय तक चली।
डीटीपी अमित मंधोलिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव सिलानी, सांचोली, और लखुवास में अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही है। यहां 14 एकड़ जमीन पर चार अलग-अलग कालोनियां बसाई जा रही थी। शुक्रवार को टीम को लेकर डीटीपी मौके पर पहुंच गए और तोड़फोड़ कार्रवाई शुरू कर दी। डीटीपी ने यहां 5 निर्माणाधीन मकान, 48 डीपीसी 12 बाउंड्री वाल समेत 45 मीटर का रोड नेटवर्क ध्वस्त कर दिया।
डीटीपी मंधोलिया ने बताया कि किसी भी कॉलोनी को बस आने से पहले उसकी नियमानुसार अनुमति लेनी होती है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा यह अनुमति नहीं ली जाती और भोले भाले लोगों को सस्ती दर पर प्लॉट देने का लालच देकर उन्हें अवैध कॉलोनी में बसा देते हैं। जिस वक्त विभाग द्वारा इन अवैध कॉलोनी का कार्रवाई की जाती है तो लोगों को परेशान होना पड़ता है और उनकी मेहनत की कमाई मिट्टी में मिल जाती है।