Gurugram News Network – दुर्गा अष्टमी के अवसर पर हरियाणा के स्कूलों के समय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा बदलाव किया है। हरियाणा के सभी सरकारी स्कूल दुर्गा अष्टमी के दिन सुबह 10:00 बजे शुरू होंगे जो कि दोपहर ढाई बजे तक रहेंगे। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को दी है। इसके साथ ही शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत आदेश भेज दिए हैं।
दुर्गा अष्टमी के दिन कंजक पूजन के कारण न केवल टीचर बल्कि छात्र भी देरी से स्कूल पहुंचते हैं। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने दुर्गा अष्टमी के दिन स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। यह बदलाव केवल 1 दिन के लिए यानी बुधवार को दुर्गा अष्टमी के दिन ही होगा। बाकी दिनों में विद्यालय पहले की तरह सामान्य रूप से पहले के समय के अनुसार ही लगेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों का समय प्रातः 8 बजे से है। मुख्यमंत्री ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर 1 घंटे की छूट इसलिए दी है ताकि नवरात्रों के बाद व्रत धारियों को अपना व्रत खोलने और कंजक पूजन में कोई परेशानी ना हो और स्कूल जाने में जल्दबाजी भी ना हो।