Gurugram News Network – गांव घाटा में एक महिला को अपने डेढ़ साल के मासूम को घर पर सोता छोड़कर जाना और मंदिर में दीपक जलाकर रखना भारी पड़ गया। दीपक के पलंग पर गिरने से घर में आग लग गई और उसका डेढ़ साल का मासूम बेटा इस आग की बलि चढ़ गया। आसपास के लोगों ने जब आग लगी देखी तो इसकी सूचना दमकल को दी। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर आती तब तक आग पर लोगों ने काबू पा लिया था, लेकिन इस घटना में वह बच्चे को झुलसने से नहीं बचा सके। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला सतीश गांव घाटा में किराए पर रहता है। उसकी पत्नी अपने डेढ़ साल के बेटे मनोज को घर पर सोता हुआ छोड़कर दूसरे बेटे को स्कूल से लेने गई हुई थी। जाते हुए वह घर को बाहर से बंद कर गई थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान घर के मंदिर में जलाया हुआ दीपक अचानक पलंग पर आ गिरा और उससे आग लग गई। जब तक आग की जानकारी मकान मालिक व अन्य लोगों को लग पाती तब तक आग से लपटे निकलने लगी। इस दौरान पलंग पर सोया हुआ मनोज भी इस आग की चपेट में आ गया और रोने लगा।
मनोज के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और दमकल को सूचना दी। दमकल के मौके पर पहुंचने से पहले लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर आग पर काबू पा लिया, लेकिन वह मनोज को झुलसने से नहीं बचा पाए। इस घटना में मनोज की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।