Old Gurugram Metro Construction Start : GMDA ऑफिस के सामने खोदा गया पहला पिलर
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सेक्टर-33 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में मेट्रो के लिए कास्टिंग यार्ड का निर्माण भी समानांतर रूप से चल रहा है।

Old Gurugram Metro Construction Start : ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के तहत लंबे इंतजार के बाद अब जमीनी निर्माण कार्य शुरू हो गया है। गुरुवार शाम को जीएमडीए (GMDA) कार्यालय के सामने नारियल तोड़कर पहले पिलर की नींव खोदने का काम आरंभ किया गया। इस महत्वपूर्ण चरण के शुरू होने के साथ ही, निर्माण एजेंसी ने दावा किया है कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-नौ तक करीब 15.3 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का निर्माण होना है। सितंबर में हुए भूमि पूजन के बाद, अब तक 10 स्थानों पर टेस्ट पाइल का कार्य चल रहा था, जिसके संतोषजनक परिणाम प्राप्त होने के बाद पिलर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई है।

निर्माण एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि एक पिलर को तैयार करने में लगभग 15 दिन का समय लगेगा। एक पिलर के लिए लगभग 30 मीटर गहरे चार पाइल किए जाएंगे। पूरी परियोजना में कुल 634 पिलर खड़े किए जाएंगे
जिसके लिए लगभग तीन हजार पाइल खोदे जाएंगे। अधिकारियों का मानना है कि निर्माण की गति को देखते हुए जनवरी 2026 से जमीन पर मेट्रो के पिलर दिखने शुरू हो जाएंगे।
निर्माण को गति देने के लिए पहले चरण को चार हिस्सों में विभाजित किया गया है। इसके लिए चार अलग-अलग पाइलिंग मशीनों को लगाया गया है। ये मशीनें एक साथ मिलेनियम सिटी सेंटर से सुभाष चौक, सुभाष चौक से हीरो होंडा चौक, हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक, और उमंग भारद्वाज चौक से सेक्टर-नौ के बीच खुदाई का काम करेंगी।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सेक्टर-33 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में मेट्रो के लिए कास्टिंग यार्ड का निर्माण भी समानांतर रूप से चल रहा है।
जीएमआरएल (GMRCL) अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्माण कार्य के दौरान जीआरएपी (GRAP) प्रदूषण नियंत्रण नियम बाधित नहीं होंगे। धूल और मिट्टी को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही, यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए यातायात मार्शल भी नियुक्त किए गए हैं, जिससे निर्माण के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।












