Gurugram News Network – गुरुग्राम शहर को जाम मुक्त करने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर की सड़कों को अपग्रेड किए जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत अब GMDA ने NH-8 और द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाली सड़क सहित इफको चौक से महावीर चौक को जोड़ने वाली करीब पांच किलोमीटर की सड़क को अपग्रेड करने की योजना बनाई है। इसके अलावा अधिकारियों ने पुराना रेलवे रोड से द्वारका एक्सप्रेसवे तक करीब छह किलोमीटर के स्ट्रेच को भी अपग्रेड करने की योजना बनाई है। इस पर GMDA के अधिकारियों ने योजना तैयार कर ली है और टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही इनका टेंडर कर दिया जाएगा और धरातल पर काम शुरू हो जाएगा।
GMDA की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सड़कों के उन स्थानों को चिन्हित किया गया है जिनके कारण जाम की सबसे अधिक दिक्कत रहती है। सड़क को अपग्रेड करने के दौरान इन्हें चौड़ा किए जाने की योजना है। इसके अलावा यह भी योजना बनाई जा रही है कि बोटलनेक को दूर कर एक हाइवे को दूसरे हाइवे से जोड़ने के दौरान जाम से मुक्ति मिल जाए इसके लिए अगर कोई फ्लाईओवर अथवा अंडरपास बनाए जाने की जरूरत है तो उस पर भी काम किया जा सके। ताकि ट्रैफिक प्रभावित न हो और स्मूथ वाहन चलते रहें।
इसके अलावा GMDA की तरफ से ऑन स्ट्रीट व ऑफ स्ट्रीट पार्किंग पर भी कार्य किया जा रहा है। रोड अपग्रेड किए जाने के दौरान फुटपाथ बनाने, साइकिल ट्रैक, ग्रीन बेल्ट सहित अन्य यूटिलिटी पर भी ध्यान दिया जा रहा है। अधिकारियों की मानें तो इस परियोजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने प्राइमरी स्टेज पर सभी क्रिटिकल स्ट्रेच पर स्टडी की है ताकि यहां जाम लगने के कारण और उसके निवारण पर काम करते हुए ट्रैफिक को स्मूथ किया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने से द्वारका एक्सप्रेसवे, NH-8 सहित झज्जर का सफर सुगम हो जाएगा। वर्तमान में लोगों को शहर के अंदर से जाने के दौरान जाम से जूझना पड़ता है। इस परियोजना के पूरे होने के बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।