Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस ने पिछले दिनों शहर में नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न केवल 334 आरोपियों को काबू किया था बल्कि उनसे करोड़ों रुपए का नशीला पदार्थ भी बरामद किया था। इस नशे की खेप को आज गुरुग्राम पुलिस ने नष्ट किया है। इसे पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा द्वारा गठित की गई कमेटी की निगरानी में अलग-अलग स्थानों पर नष्ट किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के मुताबिक, सेक्टर-37 इन्डस्ट्रीयल एरिया में स्थित Biotic Waste Limited कम्पनी में नष्ट कराया गया। नष्ट किए गए मादक पदार्थों में 479.166 किलोग्राम गांजा, 1.565 किलोग्राम चरस, 180.016 ग्राम हेरोइन, 180 ग्राम सुल्फा व 544 ग्राम एंफेटामाइन थे।
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा वर्ष-2023 में मादक पदार्थ रखने/बेचने वाले 334 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कुल 266 केस दर्ज किए गए तथा इन अभियोगों में आरोपियों के कब्जे से कुल 1092.216 किलोग्राम गांजा, 4.755 किलोग्राम चरस, 566 ग्राम हेरोइन, 5.689 किलोग्राम ओपियम, 61.844 किलोग्राम डोडा/पॉपी, 382 ग्राम स्मैक, 14 ग्राम एमडीएमए,45 ग्राम कोकीन, 7 ग्राम व्हाइट पाउडर,10 ग्राम ड्रग पाउडर, 0.512 ग्राम एंफेटामाइन, 0.637 ग्राम वैक्स, 9 ग्राम मेफाड्रॉम व 183 इंजेक्शन बरामद किए गए थे। इन नशीले पदार्थों को नष्ट करने के दौरान डीसीपी हेडक्वार्टर दीपक गहलावत व एसीपी हेडक्वार्टर सुशीला मौजूद रहे।