Diwali पर पटाखे चलाने के विवाद में युवक से मारपीट कर की गंदी हरकत, नौ गिरफ्तार
एसीपी पटौदी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने शनिवार को फर्रुखनगर और आस-पास के क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस कार्रवाई में एक नाबालिग सहित कुल नौ आरोपियों को पकड़ा गया।

Diwali की रात आतिशबाजी को लेकर शुरू हुआ एक मामूली विवाद तीन दिन बाद खूनी रंजिश में बदल गया। फर्रुखनगर के गांव जाटोला में 23 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े सात बजे, पुरानी कहासुनी की रंजिश में 22 वर्षीय युवक को कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने न केवल जातिसूचक गालियां दीं, बल्कि पीड़ित के साथ एक अमानवीय और घिनौनी हरकत भी की।
जाटोला निवासी पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने घर के बाहर प्लॉट में बैठा था, तभी साहिल, अंकित, आशु सहित चार-पांच अन्य युवक बाइक पर सवार होकर आए और बिना किसी उकसावे के उस पर हमला कर दिया। साहिल ने उसकी कमर पर डंडा मारा और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।
उसके मुंह में पेशाब कर गंदी हरकत भी की। पीड़ित किसी तरह बचकर अपने घर भागा, लेकिन आरोपी उसका पीछा करते हुए घर में घुस आए और वहां भी मारपीट की। उन्होंने पीड़ित के परिवार के सदस्यों को भी जान से मारने की धमकी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। एसीपी पटौदी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने शनिवार को फर्रुखनगर और आस-पास के क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस कार्रवाई में एक नाबालिग सहित कुल नौ आरोपियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जाटोला निवासी अंकित (20), हिमांशु (21), आंसू (19), पवन (23), अभय (20), फरुखनगर निवासी योगेश (22), कंवाली (रेवाड़ी) निवासी रचित (21) और खोल (रेवाड़ी) निवासी अंशु (20) के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि 20 अक्टूबर को दिवाली की रात कार्तिक के साथ उनका पटाखों को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसकी रंजिश के चलते उन्होंने तीन दिन बाद 23 अक्टूबर को उस पर हमला किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई में शामिल किया गया है, जबकि अन्य आठ आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जातिसूचक टिप्पणियों और हिंसक कृत्यों के मामलों में सख्ती से निपटा जाएगा और गहन जांच जारी है।