New Tata Tigor: काफी सस्ते बजट में लॉन्च हुई नई टाटा टिगोर 2025, जानें कीमत और फीचर्स


टाटा मोटर्स ने अपनी सेडान कार टिगोर को अपडेट कर बाजार में पेश कर दिया है। इसकी कंपनी शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू है। कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज से होगा। नई टिगोर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते हैं इस कार में क्या खास होने वाला है। n इंजन और पावर नई टिगोर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कार में वही पुराना 3 सिलेंडर, 1.2L पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसमें 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। नई टियागो के फीचर्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। नए मॉडल को जनवरी में होने वाले इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा। n डिजाइन में नयापन टाटा मोटर्स ने नई टिगोर के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। लेकिन इसके फ्रंट ग्रिल में नयापन देखने को मिलता है। इसके बंपर के डिजाइन में नयापन है। कार में लगे टायर नए डिजाइन के हैं। इस कार के आकार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। और पता चला है कि इसके इंटीरियर में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, इस कार का आकार पहले जैसा ही रखा गया है। n फीचर्स फीचर्स की बात करें तो नई टिगोर में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और सेफ्टी के लिए एयरबैग दिए गए हैं। नए मॉडल में ज्यादा कुछ नया नहीं है। इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। कार में काफी अच्छा साउंड सिस्टम दिया गया है। n होंडा अमेज और मारुति डिजायर से होगा मुकाबला नई टिगोर का असली मुकाबला अमेज और डिजायर से होगा। डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपये है जबकि होंडा अमेज की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। दोनों ही कारें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस हैं। दोनों ही कारों में 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और EBD जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कीमत के मामले में ये दोनों ही कारें नई टिगोर से काफी महंगी हैं। ऐसे में नई टिगोर को वैल्यू फॉर मनी कहना गलत नहीं होगा…  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!