कूड़ा जलाने से रोका तो पड़ोसी ने फाड़ दिया सिर
Gurugram News Network- गांव ऊंचा माजरा में एक व्यक्ति को पड़ोस में रहने वाली महिला को कूड़ा जलाने से रोकना भारी पड़ गया I महिला के तीन बेटों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पड़ोसी का सिर फाड़ दिया I उसकी बुरी तरह से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया I पीड़ित के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराते हुए पटौदी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी I पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I
गांव ऊंचा माजरा निवासी श्याम लाल ने बताया कि 14 अगस्त को उनके पड़ोस में रहने वाली सुनीता ने घर के बाहर झाड़ू लगाकर कूड़ा उनकी दीवार के साथ एकत्र कर आग लगा दी I इस पर श्याम लाल की पत्नी राजदेवी व बेटे संदीप ने सुनीता को कूड़ा जलाने से रोका I आरोप है कि सुनीता इस पर गुस्सा हो गई और उनके परिजनों से गाली गलौज करने लगी I मामला शांत करने के लिए राजदेवी व संदीप अपने घर के अंदर चले गए I कुछ देर में श्याम लाल खेत से अपने घर जा रहा था I रास्ते में कूड़े में आग लगी देखकर उसने सुनीता को टोक दिया I
आरोप है कि इससे गुस्सा होकर सुनीता उन्हें भी गाली देने लगी और अपने तीन बेटों व उसके दोस्तों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया I आरोपियों ने उन्हें डंडों व लोहे की राॅड से बुरी तरह पीटते हुए उनका सिर फाड़ दिया I शोर सुनकर श्याम लाल की पत्नी व बेटा घर से बाहर निकल आए और उन्हें बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया I पटौदी सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर गुरुग्राम सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया I इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची I शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I