दोस्ती में दिया दगा, जिम की पार्टनरशिप के नाम पर ठगे एक करोड़
Gurugram News Network- जिम खोलने के नाम पर पुराने पड़ोसी को पार्टनर बनाकर एक करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है I आरोपी ने पहले जिम सेटअप करने के नाम पर फिर कोरोना काल में नुकसान होने की बात कहकर पीड़ित से एक करोड़ रुपए ठग लिए I आरोप है कि जिम सेटअप के दौरान आरोपी ने खर्च दिखाने के लिए फर्जी बिल दिखाए और हिसाब के लिए एक एकाउंटेंट भी नौकरी पर रखा, जिसके साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उसने अदालत में याचिका दायर कर कार्रवाई की मांग की I पुलिस ने केस दर्ज कर इसकी रिपोर्ट सोमवार को अदालत को सौंप दी है I
मूल रूप से शक्करपुर दिल्ली निवासी केके शर्मा ने बताया कि गुरुग्राम निवासी अक्स दत्ता पहले उनके पड़ोस में रहते थे I अक्स दत्ता ने 5 अगस्त 2018 को गुरुग्राम के पॉश क्षेत्र में जिम खोलने का प्रस्ताव दिया I अक्स दत्ता ने 66 फीसदी की पार्टनरशिप केके शर्मा को देने के नाम पर एक करोड रुपए ले लिए I 26 दिसंबर 2018 को हुए समझौते में सारनाली राॅय नामक व्यक्ति को 10 फीसदी हिस्सेदारी भी दी गई थी I पार्टनरशिप एग्रीमेंट के अनुसार उन्होंने सेक्टर-49 में एक बिल्डिंग 6 लाख रुपए में किराए पर लेकर एमजी जिम खोली I अक्स दत्ता ने प्रबंधन के काम के लिए सुनील कुमार को एकाउंटेंट के तौर पर नियुक्त किया I
आरोप है कि 8 मार्च 2020 को अक्स दत्ता ने उन्हें खर्च के फर्जी बिल दिखाए I जब भी केके शर्मा ने अक्स दत्ता से जिम का हिसाब मांगा तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर उसे टाल देता I इतना ही नहीं मार्च 2020 में लाॅकडाउन लगने के बाद उसे लगातार ईमेल भेजता रहा और जिम में घाटा होने की बात कही I जब केके शर्मा ने अक्स दत्ता से रुपए वापस मांगे तो वह शर्मा को रिकाॅर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर परेशान करने लगा I इस पर उसने पुलिस को शिकायत दी I पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो शर्मा ने अदालत में केस दायर किया I अदालत ने मामले में केस दर्ज कर सेक्टर-50 थाना पुलिस से रिपोर्ट मांगी I अदालत के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I