Namo Bharat ट्रेन में गंदी हरकत करने वाले कपल की घरवालों ने कराई सगाई, जल्द होगी शादी

Namo Bharat : दिल्ली के सराये काले खां से उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर तक जाने वाली नमो भारत रैपित ट्रेन के अंदर कपल की आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो हुई थी । जिसमें चलती ट्रेन में आपत्तिजनक हरकत करने वाले छात्र और छात्रा के मामले में परिवार वालों ने एक बड़ा फैसला लिया है ।
दोनों के परिवार वालों ने यह फैसला लिया है कि एक हफ्ते के अन्दर दोनों की शादी करा दी जाएगी । लड़का-लड़की दोनों एक ही जाति से हैं और दोनों बालिग भी है । फिलहाल घरवालों ने दोनों छात्र छात्रा की सगाई करा दी है ।

जानकारी के अनुसार युवती BCA और युवक B.Tech की पढ़ाई कर रहा है । आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के बाद परिवार वालों को शर्मसार होना पड़ा । वीडियो सामने आने के बाद परिवार वालों ने दोनों का कॉलेज जाना बंद करा दिया ।
समाज में हो रही बदनामी के चलते छात्रा के परिवार वालों ने लड़की को उनके रिश्तेदार के घर भेज दिया था । अब सामाजिक और परिवार वालों की सहमति से दोनों की सगाई कराई गई । जल्द ही दोनों की शादी होगी । शादी की तारीख भी तय कर दी गई है ।
आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर खबर भी चली थी कि छात्रा ने खुदखुशी कर ली, लेकिन यह खबर सरासर गलत निकली और अब कपल शादी की तैयारी कर रहे हैं ।
सार्वजनिक स्थानों पर अश्र्लीलता फैलाने के खिलाफ सख्त नियम कानून बनाए गए हैं, लेकिन शादी की खबर आने के बाद इस निजी पारिवारिक फैसले को देखते हुए अब मामला शांत होता हुआ नजर आ रहा है ।

लड़का-लड़की दोनों के परिवार वालों ने अपील कि है कि अब उनके बच्चों की पुरानी वीडियो शेयर ना करें ताकि दोनों कपल अब अपनी नई जिंदगी की शुरूआत शांतिपूर्ण तरीके से कर सकें ।












