Gurugram News Network - अहीर रेजिमेंट धरना स्थल के पास गड्ढे में फंसी सफारी को निकाल रहे दो लोगों पर करीब आधा दर्जन युवकों ने हमला कर दिया। आरोप है कि आधा दर्जन लोगों ने उन दोनों पर लाठी-डंडों व सरियों से हमला कर लहूलुहान कर दिया जिन्हें पुलिसकर्मियों ने बचाया। खेड़की दौला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में विजय कुमार ने बताया कि वह अपने एक दोस्त के साथ अहीर रेजिमेंट धरना स्थल के पास घूम रहे थे। तभी उन्हें गड्ढे में फंसी एक सफारी गाड़ी दिखाई दी। उन्होंने बताया कि गाड़ी को निकलवाने के लिए वह मदद करने मौके पर पहुंच गए। इस दौरान मोनू, नवीन प्रधान, प्रवीण नंबरदार, नीरज समेत चार अन्य लोग पहुंच गए जिन्होंने उन्हें लोहे की रॉड लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया तो पास ही पुलिस पीसीआर पर मौजूद पुलिसकर्मी आ गए जिन्होंने उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।