Gurugram News Network – नगर निगम की तरफ से अब 500 से ज्यादा प्रॉपर्टी मालिकों के सीवर व पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे। 500 प्रॉपर्टी मालिकों की सूची तैयार की जा रही है। शुक्रवार को GMDA के सीईओ एवं नगर निगम आयुक्त पीसी मीणा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रॉपर्टी टैक्स पर समीक्षा की गई। प्रॉपर्टी टैक्स की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि टॉप-500 डिफॉल्टर की एक सूची तैयार करें तथा उन्हें प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए कहें। अगर कोई व्यक्ति प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत प्रॉपर्टी को सील करने, उसके पानी व सीवरेज कनेक्शन काटने सहित प्रॉपर्टी की नीलामी भी की जा सकती है।
बैठक में वाटर सप्लाई की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि जीएमडीए द्वारा कुल 487 बल्क वाटर कनेक्शन पर मीटर लगाए हुए हैं। डैशबोर्ड पर इनमें से कुछ मीटर ऑफलाईन दिखा रहे हैं। मेंट मॉनिटरिंग, ड्रेनेज एवं सीवरेज की समीक्षा भी की गई। सीईओ ने कहा कि डैशबोर्ड पर अगले 15 दिन में सभी सेवाओं से संबंधित सिस्टम को दुरूस्त कर लें, ताकि उनकी ऑनलाइन निगरानी की जा सके।
ठोस कचरा प्रबंधन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि बंधवाड़ी में लगे सभी कांटे तथा ठोस कचरा प्रबंधन कार्य में लगी सभी गाड़ियां कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से लिंक कर दी गई हैं। इनमें डोर-टू-डोर कचरा कलैक्शन गाड़ियां, सैंकेंडरी कलैक्श प्वाईंटों से बंधवाड़ी कचरा ले जाने वाली गाड़ियां, ट्रैक्टर-ट्रॉली, स्वीपिंग मशीन तथा आरडीएफ ले जाने वाली गाड़ियां शामिल हैं। इन सभी वाहनों में जीपीएस सुनिश्चित किए गए हैं, जिनका लिंक कमांड एंड कंट्रोल सैंटर से है।
स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 798 सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल एंड मॉनिटरिंग सिस्टम (CCMS) लगे हुए हैं, जिनके साथ 20744 स्ट्रीट लाइटें जुड़ी हुई हैं। अभी 2000 CCMS तथा 15000 नई स्ट्रीट लाइटों की आवश्यकता है। अधिकारियों ने बताया कि चूंकि अभी CCMS एक्टिव नहीं होने के चलते GMDA के एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से नहीं जुड़े हैं, जिन्हें एक्टिव किया जाना है। इस पर निगमायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे एक सप्ताह में सभी CCMS को एक्टिव करवाकर कमांड एंड कंट्रोल सैंटर से लिंक करवाएं, ताकि स्ट्रीट लाइटों की ऑनलाइन निगरानी की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्ट्रीट लाइट दुरुस्तीकरण के लिए चलाए जाने वाले अभियान के तहत यह सुनिश्चित किया जाए कि 31 दिसंबर को शहर के सभी क्षेत्र रोशनी से जगमग रहने चाहिएं।