हरियाणा के 8 टोल प्लाजा होंगे बंद, गुरुग्राम के टोल भी शामिल
हरियाणा सरकार ने लोक निर्माण विभाग के 8 टोल प्लाजा को बंद करने का एलान किया, 2024 में मिल जाएगा टैक्स से छुटकारा ।
Gurugram News Network – आगामी साल में हरियाणा के कई इलाकों के लगभग 8 टोल प्लाजा को हरियाणा सरकार ने बंद करने का एलान कर दिया है । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हरियाणावासियों को राहत देने के लिए सरकार ने फैसले लिए हैं कि पीडब्ल्यूडी द्वारा संचालित 7 और एक अन्य टोल प्लाजा को बंद किया जाएगा । सरकार का कहना है कि इस फैसले से आमजन को सालाना 22.48 करोड़ रुपए के टैक्स से राहत मिलेगी ।
दरअसल हरियाणा के अलग अलग इलाकों में पिछले कई सालों से संचालित किए जा रहे टोल प्लाजा को बंद का फैसला किया गया है । इसमें अधिकतर वो टोल प्लाजा है जों लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे हैं । इस खबर में आगे हम आपको बताएंगे कि हरियाणा के कौन कौन से टोल प्लाजा को बंद करने का एलान किया गया है ।
ये टोल प्लाजा हो जाएंगे टैक्स फ्री – मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि हरियाणा के जो 8 टोल प्लाजा बंद किए जाएंगे उनमें उनमें पेहोवा-पटियाला पंजाब सीमा तक राज्य राजमार्ग-19 में कुरूक्षेत्र जिले का त्योकड़ टोल प्जाजा, होडल नूंह-पटौदा पटौदी मार्ग पर सौंध, चारोदा तथा पथरेड़ी मार्ग पर तीन टोल प्लाजा, राई-नाहरा-बहादुरगढ़ मार्ग पर बड़ोता व बामनोली टोल प्लाजा, पुन्हाना-जुरहेड़ा राजस्थान सीमा तक सुनहेरा टोल प्लाजा, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ सोहना सडक़ पर बंधवाड़ी, क्रशर जोन, पाखल, नुरेरा टोल प्लाजा तथा फिरोजपुर झिरका बिवान सडक़ पर अलीपुर तिगड़ा व बिवान टोल प्लाजा शामिल हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जानकारी दी है कि इन टोल प्लाजा के बंद होने से आमजन को जो इन टोल प्लाजा से गुजरते हैं उन्हें 22.48 करोड़ रुपये के पथपार कर से राहत मिलेगी । इन टोल प्लाजा में अधिकतर अगले साल 2024 के पहले महीने में ही बंद कर दिए जाएंगे लेकिन कुछ टोल प्लाजा को बंद होने में समय लगेगा ।
कब होंगे बंद ? – हरियाणा सरकार द्वारा टोल प्लाजा को बंद करने के एलान के बाद हरियाणावासियों ने राहत की सांस तो ली ही है लेकिन सभी के मन में ये सवाल बना हुआ है कि ये टोल प्लाजा टैक्स वसूलना कब बंद करेंगे । मुख्यमंत्री से पत्रकारों द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब में मनोहर लाल ने बताया कि जिन टोल प्लाजा को लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है उनको जनवरी 2024 के बाद बंद कर दिया जाएगा वहीं जिस टोल प्लाजा को संचालित करने के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर दिया हुआ उन टोल प्लाजा को कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद ही बंद किया जा सकेगा । लेकिन एक बात साफ की गई कि इन टोल प्लाजा के कॉन्ट्रेक्ट को आगे नहीं बढाया जाएगा । ऐसे में बहुत से टोल प्लाजा है जिनके कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार लगभग 18 महीन बचे हुए हैं इसीलिए बहुत से ऐसे टोल हैं जिनका कॉन्ट्रेक्ट साल 2025 में खत्म हो रहे हैं या 2024 के अंतिम में खत्म हो रहे है ।
खेड़की दौला टोल पर नहीं बोले कुछ – पूरी प्रेस वार्ता में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर कोई बयान नहीं दिया । पिछले कई सालों से खेड़की दौला टोल प्लाजा को हटाने के लिए गुरुग्रामवासी लगातार आवाज उठा रहे हैं । लगभग 2 साल पहले फरवरी 2021 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मानेसर में एक जनसभा के दौरान खुद अपने मुंह से एलान किया था कि 6 महीने में खेड़की दौला टोल प्लाजा को बंद कर दिया जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री का ये वादा केवल वादा ही बनकर रह गया और लोगों को अभी भी इंतजार है कि खेड़की दौला टोल प्लाजा कब बंद होगा ।