Gurugram News Network- शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में बाधा उत्पन्न न करने की ऐवज में सवा लाख रुपए की रिश्वत ले रहे नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान नरेश को अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने 32 माइल स्टोन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके साथी राम सिंह को भी पुलिस ने गुरुग्राम से ही काबू कर लिया है। आरोपियों द्वारा नगर निगम के ठेकेदार से सवा लाख रुपए की रिश्वत ली गई थी। ठेकेदार का आरोप है कि आरोपियों द्वारा पहले भी उनसे 3 लाख रुपए वसूले जा चुके हैं।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि आज सुबह एक व्यक्ति ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह नगर निगम का ठेकेदार है। नगर निगम ने उसे सफाई, कूड़ा उठान, मेंटीनेंस का कांट्रेक्ट दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया था कि नगर निगम के हड़ताल पर बैठे यूनियन प्रधान नरेश, यूनियन नेता राम सिंह व राजेश उनसे 25 हजार रुपए मंथली मांगते हैं और रुपए न देने पर कार्य में बाधा उत्पन्न करने और नुकसान करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि आरोपियों द्वारा उनसे अब तक तीन लाख रुपए वसूले जा चुके हैं। और रुपए न देने पर आरोपियों ने गंभीर परिणाम भुगतने और उनकी गाड़ियों को न चलने देने की धमकी दी थी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले को जांच के लिए अपराध शाखा सेक्टर-17 को सौंप दिया था। जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए नरेश को सवा लाख रुपए वसूलते 32 माइल स्टोन के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में उसके साथी राम सिंह को भी पुलिस ने काबू कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में संलिप्त तीसरे आरोपी की भी तलाश की जा रही है।