पॉश एरिया के बीच बनी सैकड़ों झुग्गियों पर MCG ने चलाया बुलडोजर

Gurugram News Network – अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने मंगलवार को शहर के पॉश एरिया के बीच बनी अवैध झुग्गियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। नगर निगम की टीम ने यहां सैकड़ों झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिसबल के कारण विरोध न चल सका और निगम ने अवैध झुग्गियों को मिट्टी में मिला दिया।

मंगलवार को सहायक अभियंता (अतिक्रमण) दलीप सिंह यादव के नेतृत्व में जोन-3 क्षेत्र की एनफोर्समेंट टीम ने यह कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम सेक्टर-27, 28 में हैमिल्टन कोर्ट रोड पर पहुंची। यहां सरकारी जमीन पर अवैध रूप से 10 से अधिक झुग्गियां बनी हुई थी। 

इसके साथ ही टीन शेड नुमा दुकानें व पटरी आदि के माध्यम से सड़क के किनारे पर भी अतिक्रमण किया गया था। इससे एक ओर जहां यातायात संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही थी, वहीं दूसरी ओर आसपास के नागरिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। टीम ने मौके पर ही जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाया।