Gurugram News Network – यदि आपने भी अपने मकान में किराएदार रखे हैं और आप अपना घर इन किराएदारों के हवाले छोड़कर जाते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आपके वापस लौटने पर यह किराएदार आपको घर में प्रवेश ही न करने दे और फर्जी दस्तावेज बनवाकर मकान अपने नाम कर ले। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-14 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में संजय ग्राम के रहने वाले कर्मवीर ने बताया कि वह परिवार सहित रहते हैं। जिस मकान में वह रहते हैं वह मकान उनके ताऊ के नाम पर है। इस मकान में उनकी बहन अर्चना भी करीब तीन महीने से रह रही है। उन्होंने 15 दिन पहले जयबीर नामक व्यक्ति को मकान किराए पर दिया था।
आरोप है कि 1 जुलाई को कर्मवीर अपनी पत्नी के साथ बच्चों के स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लेने के लिए कनीना गए थे। इस दौरान वह मकान को किराएदार के हवाले छोड़ गए थे। आरोप है कि जब वापस आए तो किराएदार ने उन्हें घर में प्रवेश ही नहीं करने दिया। आरोपियों ने उनके मकान के फर्जी दस्तावेज बनवा लिए। इस पर उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।