Gurugram News Network

अपराध

रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं थार की बनाई थी HOODA से पहचान, पुलिस ने दबोचा

Gurugram News Network- थार गाड़ी से अपनी टशन दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह HOODA 0007 लगाने वाले के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने उसे काबू कर उसके खिलाफ IPC की धारा 279, 336, 476 IPC,190(2)मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। शिवाजी नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, 3 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक थार गाड़ी को एक युवक घुमा रहा है जिसके सभी शीशे काले हैं और इस गाड़ी चालक ने रजिस्ट्रेशन नंबर के स्थान पर HOODA 0007 लिखा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। तभी यह गाड़ी राजीव चौक के पास टी प्वाइंट पर दिखाई दी जिसके बाद पुलिस ने इस गाड़ी को रुकवा लिया और युवक को काबू कर लिया।

पूछताछ में युवक की पहचान रोहतक के रहने वाले मोहित हुड्डा के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि उसने टशन जमाने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह HOODA 0007 लिखवाया था। इस पर पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Sunil Yadav

सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 14 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker