Manesar News: कूड़ा उठान के लिए जारी हुआ टोल-फ्री नंबर, RFID टैग से होगी मॉनिटरिंग

मानेसर नगर निगम क्षेत्र से वर्तमान में रोजाना लगभग 220 टन घरेलू कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है। निगम का लक्ष्य शहर को पूरी तरह स्वच्छ बनाना है, जिसके लिए कचरा उठाने वाली एजेंसी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी गली या घर कचरा संग्रहण से वंचित न रहे।

Manesar News : नगर निगम मानेसर (MCM) ने शहर की सफाई व्यवस्था को हाईटेक बनाने और जनता की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए ठोस कदम उठाया है। यदि आपके घर से कूड़ा नहीं उठा है, तो अब आप सीधे टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। निगम ने दावा किया है कि शिकायत मिलने के मात्र 3 घंटे के भीतर एजेंसी की गाड़ी आपके घर पहुँचकर कूड़ा उठाएगी।

निगम आयुक्त प्रदीप सिंह ने बताया कि कचरा संग्रहण (Waste Collection) की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और डिजिटल बना दिया गया है। निगम क्षेत्र की करीब सवा लाख घरेलू इकाइयों पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग (RFID) और क्यूआर (QR) कोड लगाए गए हैं। इससे यह सुनिश्चित होगा कि कचरा उठाने वाली गाड़ी हर घर तक पहुँची है या नहीं। जैसे ही कर्मचारी टैग स्कैन करेगा, निगम के कंट्रोल रूम में उसकी हाजिरी दर्ज हो जाएगी।

मानेसर नगर निगम क्षेत्र से वर्तमान में रोजाना लगभग 220 टन घरेलू कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है। निगम का लक्ष्य शहर को पूरी तरह स्वच्छ बनाना है, जिसके लिए कचरा उठाने वाली एजेंसी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी गली या घर कचरा संग्रहण से वंचित न रहे। आपके इलाके में कचरा गाड़ी समय पर नहीं आ रही है या आपका घर छूट गया है, तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

शहर की स्वच्छता में नागरिकों की भागीदारी जरूरी है। तकनीक के इस्तेमाल से हम हर घर की निगरानी कर रहे हैं। यदि गाड़ी नहीं पहुँचती है, तो तुरंत टोल-फ्री नंबर का उपयोग करें।  प्रदीप सिंह, आयुक्त, नगर निगम मानेसर।

टोल-फ्री नंबर: 18002085654

शिकायत के 180 मिनट (3 घंटे) के भीतर समाधान।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!