Manesar News : जय सिंह चौक से गांव सिकंदरपुर तक बनेगा मॉडल रोड़, स्ट्रीट लाइट से जगमग होगा सिकंदरपुर गांव
मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि जय सिंह चौक से गांव सिकंदरपुर तक बनने वाले मॉडल रोड पर पथिकों के लिए कुर्सी-टेबल, केनोपी, फुटपाथ, हरियाली और नए डिज़ाइन की स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं

Manesar News : नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने बुधवार को निगम क्षेत्र के गांवों का दौरा किया और चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और जय सिंह चौक से गांव सिकंदरपुर तक एक ‘मॉडल रोड’ बनाने का प्रस्ताव रखा।
मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि जय सिंह चौक से गांव सिकंदरपुर तक बनने वाले मॉडल रोड पर पथिकों के लिए कुर्सी-टेबल, केनोपी, फुटपाथ, हरियाली और नए डिज़ाइन की स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं, ताकि यह एक आकर्षक और सुविधापूर्ण मार्ग बन सके।

अपने दौरे की शुरुआत में, मेयर ने गांव सिकंदरपुर में पार्षद रवि यादव और निगम अधिकारियों के साथ पैदल निरीक्षण किया। पार्षद ने मेयर को निगम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की स्थिति से अवगत कराया।
मेयर ने अधिकारियों को निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। पार्षद ने गांव में पंचायत घर की जर्जर स्थिति के बारे में भी बताया, जिस पर मेयर ने निगम अधिकारियों को पंचायत घर के निर्माण के लिए आवश्यक प्रक्रिया जल्द पूरी करने का आदेश दिया।

मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने गांव नैनवाल का दौरा किया, जहां उन्होंने निगम द्वारा करवाए जा रहे कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
गांव शिकोहपुर में, मेयर ने निर्देश दिया कि जिन गलियों में पानी की आपूर्ति लाइनें नहीं डाली गई हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। साथ ही, उन्होंने गांव शिकोहपुर में स्ट्रीट लाइटें लगाने पर भी जोर दिया, ताकि गांव रात में भी जगमग रहे।

इस दौरे के दौरान, मेयर के साथ पार्षद रवि यादव, पार्षद रविंद्र यादव, एसडीओ विकास शर्मा, अनिल मलिक, जेई साहिल सांगवान, दिपेश यादव, हितेश यादव, प्रदीप शर्मा, सेनेटरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मेयर के इस दौरे से क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।










