पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गुरुग्राम में 121 अपराधी गिरफ्तार,अवैध हथियारों-शराब का जखीरा बरामद

अपराधियों पर शिकंजा कसने और अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ऐसे विशेष अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और किसी भी अपराध या अपराधी के बारे में जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Gurugram News Network – हरियाणा के पुलिस महानिदेशक  शत्रुजीत कपूर IPS के आदेशों और पुलिस आयुक्त गुरुग्राम,  विकास कुमार अरोड़ा IPS के निर्देशों पर एक बड़ा ‘ऑपरेशन आक्रमण’ सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस विशेष अभियान के तहत, पुलिस ने अपराधियों और आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसते हुए कुल 121 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 56 उद्घोषित और जमानोत्तर अपराधी भी शामिल हैं।

यह अभियान आज सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक शहरभर में एक साथ चलाया गया। इसमें गुरुग्राम पुलिस की 201 टीमों के 931 पुलिसकर्मी और अधिकारी शामिल थे। अपराध शाखाओं, थाना प्रबंधकों और पुलिस चौकी प्रभारियों की देखरेख में इन टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और कार्रवाई को अंजाम दिया।

ऑपरेशन आक्रमण की प्रमुख सफलताएं:

  • कुल गिरफ्तारियां: अभियान के दौरान विभिन्न अपराधों में सक्रिय कुल 121 आरोपियों को काबू किया गया। इनमें एक 10 हज़ार रुपये का इनामी अपराधी भी शामिल है।
  • नए मामले दर्ज: पुलिस ने इन गिरफ्तारियों के संबंध में 52 नए अभियोग दर्ज किए हैं।
  • विभिन्न अपराधों में धरपकड़: पुलिस ने डकैती के 5, चोरी के 3, छीनाझपटी के 1, सेंधमारी के 1 और वाहन चोरी के 1 आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही, अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्त 28 आरोपियों को भी दबोचा गया। अभियान के दौरान 1 गुमशुदा/लापता व्यक्ति को भी ढूंढ निकाला गया।
  • बड़ी बरामदगी:
    • अवैध शराब: 610.75 बोतलें देसी, 22 बोतलें अंग्रेजी और 82 बोतलें बीयर।
    • मादक पदार्थ: 970 ग्राम गांजा।
    • हथियार: 5 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस।
    • नगदी: 5,460 रुपये।
  • यातायात नियमों पर भी कार्रवाई: पुलिस ने 61 ब्लैक फिल्म लगे वाहनों, 206 ट्रिपल राइडिंग करने वाले सवारों और 635 गलत लेन में गाड़ी चलाने वाले चालकों के चालान भी किए।

गुरुग्राम पुलिस ने दोहराया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने और अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ऐसे विशेष अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और किसी भी अपराध या अपराधी के बारे में जानकारी तुरंत पुलिस को दें। गुरुग्राम पुलिस आपकी सुरक्षा और सेवा के लिए सदैव तत्पर है।


Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!