Gurugram News Network – Money laundering के आरोप में घिरे M3M के प्रमोटर रूप बंसल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की Money laundering का आरोप है। गिरफ्तार किए जाने के बाद रूप बंसल को पंचकूला अदालत में पेश किया गया जहां से सात दिन के रिमांड पर लिया गया है। मामले में ED कई दिनों से गुरुग्राम सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही थी।
इस दौरान ED ने कई लग्जरी कारें, ज्वेलरी व अन्य सामान भी बरामद किया था। रूप बंसल पर निवेशकों और फ्लैट खरीदारों के निवेश किए गए रुपयों की धोखाधड़ी करने का भी आरोप है। आपको बता दें कि पिछले दिनों ED ने कई रियल एस्टेट कंपनी के ठिकानों पर रेड कर करीब पौने 6 करोड़ की ज्वेलरी और 15 लाख रुपए नकद बरामद किए थे।
ED ने बयान जारी कर कहा था कि जब तलाशी अभियान चलाया गया था उस वक्त बिल्डर समूह के प्रवर्तक व अन्य प्रमुख लोग जांच-पड़ताल से जानबूझकर बचते रहे। एजेंसी पिछले कुछ वर्षों से Money laundering मामले की जांच कर रही है। ED के मुताबिक, जांच में पता चला कि सैकड़ों करोड़ रुपए की राशि बिल्डर के जरिए भी भेजी गई है। ऐसे ही एक लेनदेन में 400 करोड़ रुपए कई कंपनियों से होते हुए M3M को मिले थे। वहीं, जब हमने M3M से बात करने की कोशिश की लेकिन किसी ने फोन नही उठाया।