उत्तरप्रदेश की तर्ज पर गुरुग्राम में ट्रैफिक मॉनिटरिंग करने के लिए चौक पर लगेंगे लाउड स्पीकर


Gurugram News Network –  मिलेनियम सिटी के चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर लाउड स्पीकर लगाकर ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाएगा। इसके माध्यम से यातायात नियंत्रण कक्ष में बैठा पुलिस कर्मचारी, यातायात पुलिस को दिशा-निर्देश दे सकता है। इसके अतिरिक्त यदि चौराहे से आगे की सड़कों पर यातायात जाम लग रहा है तो उसे देखते हुए वाहन चालकों को इसके माध्यम से यातायात जाम होने की सूचना देकर यातायात को डायवर्ट करने में अहम भूमिका यह लाउड स्पीकार निभा सकते हैं। n

पुलिस उपायुक्त, यातायात ने इस सिलसिले में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इस प्रणाली को सीसीटीवी कैमरों पर लगाया जाए, जिससे यातायात नियंत्रण करने में काफी आसानी होगी।

nn

nबता दे कि जीएमडीए की स्मार्ट सिटी शाखा ने 218 चौक चौराहों पर 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं। इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से जीएमडीए के सेक्टर-44 स्थित कार्यालय में निर्मित यातायात नियंत्रण कक्ष की तरफ से यातायात पर नजर रखी जा रही है। यातायात नियमों के उल्लंघन पर सालाना छह से सात करोड़ रुपये के चालान इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से किए जा रहे हैं। 

nn

जीएमडीए ने दूसरे चरण में 258 चौक-चौराहों पर 2722 सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए टेंडर आवंटित किया हुआ है। इसके तहत अगले साल में इन सभी चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे। तीसरे चरण में 1600 चौक चौराहों पर 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है, जिसके तहत डीपीआर तैयार करवाई जा रही है। इन्हें लगाने में अनुमानित लागत करीब 422 करोड़ रुपये आएगी। तीनों चरण पूरा होने के बाद आधे से अधिक गुरुग्राम की सड़कों पर सीसीटीवी की निगरानी होगी।

nn

nपुलिस उपायुक्त, यातायात विरेंद्र विज ने 218 चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम (पीएएस) को लगाने के बारे में जीएमडीए अधिकारियों से आग्रह किया है। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया है कि इसके लगने के बाद यातायात प्रणाली बेहतर हो जाएगी। इस मामले में जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ का कहना है कि आईआरसी गाइडलांइस के मुताबिक सड़कों पर यातायात प्रणाली को बेहतर किया जाएगा। यदि आईआरसी गाइडलाइंस में पीएएस लगाने का प्रावधान है तो इन्हें लगवाया जाएगा। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!