गुरुग्राम में तेंदुए की मौजूदगी ने फैलाई दहशत, DLF Phase 5 में कई बार दिखा
Gurugram News Network – गुरुग्राम में अरावली पहाड़ी इलाके में तेंदुए की दहशत फैली हुई है । पिछले कई दिनों में कई बार तेंदुआ देखे जाने की खबर से आसपास के इलाके में डर का माहौल है । दावा किया जा रहा है कि डीएलएफ फेस 5 इलाके में बुधवार को तेंदुआ देखा गया जिसके बाद आसपास के लोग डरे सहमें हुए हैं । किसी राहगीर ने तेंदुआ देखने की जानकारी दी जिसके बाद डीएलएफ और बेल्वेडियर पार्क कॉन्डोमिनियम एसोसिएशन ने लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी है । जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने भी छानबीन शुरु कर दी है ।
दरअसल गुरुग्राम में अरावली पर्वत माला में कई तेंदुए हैं जिनकी मूवमेंट समय समय पर देखी जाती है । अक्सर फरीदाबाद रोड़ पर तेंदुए को देखा गया है । हाल में कई दिनों से लगातार डीएलएफ फेस 5 इलाके में कई लोगों ने तेंदुए को देखा है जिसके बाद आसपास की रियाहशी सोसाइटी की एसोसिएशन्स ने नागरिकों को सर्तक रहने को कहा गया है । सड़क पर आते हुए एक तेंदुए की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है लेकिन ये पुष्टि नहीं पाई है कि ये वीडियो कहां की है ।
आखिरी बार 14 सितंबर को एक स्कूल नंबर 16 एरिया में एक सिक्योरिटी गार्ड ने तेंदुए को देखा जिसके बाद लोगों में खौफ का माहौल है । इससे पहले 6 सितंबर को रात 9 बजे डीएलएफ फेस 5 के फायर स्टेशन की तरफ एक ट्रैक्टर चालक ने तेंदुए को देखा । 13 सितंबर को दो बार तेंदुआ देखा गया, बुधवार रात फिर से रात 8 बजे एक वाटर टैंक एरिया में सिक्योरिटी गार्ड ने तेंदुआ देखा । 14 सितंबर को सुबह 5 बजे भी इसी इलाके में सिक्योरिटी गार्ड ने तेंदुए को देखा ।
पलवल में पकड़ा गया तेंदुआ
वहीं वीरवार को पलवल के होडल इलाके में भी तेंदुए की मूवमेंट देखी गई जिसके बाद वन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर तेंदुए को रेस्क्यू कराया और उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया । इससे पहले भी कई बार गुरुग्राम के घाटा, टीकली, डीएलएफ फेस 5, गैरतपुर बास, मंडावर, भोंडसी इलाकों में तेंदुआ देखा गया है । दरअसल अरावली पर्वत माला में की तेंदुए हैं जो कि पानी और खाने की खोज के लिए रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं ।