करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ के साथ विदेशी समेत 2 गिरफ्तार
Gurugram News Network – गुड़गांव पुलिस ने एक विदेशी समेत दो को करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह मादक पदार्थ शीतला माता मंदिर के पास स्थित एक बिल्डिंग में छुपाया हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर 5 थाने में केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी दो लोग शीतला माता मंदिर के पास एक बिल्डिंग में मौजूद है जिसके पास करोड़ों रुपए का नशीला पदार्थ है। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने मौके पर रेड की तो वहां दो लोगों को काबू किया। आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी असीकुल शेख व अफगानिस्तान निवासी निसार अहमद के रूप में हुई।
जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के कब्जे से 1 किलो 308 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके अलावा आरोपी के पास 1 किलो 390 ग्राम कैफेन व करीब 1 किलो सफेद केमिकल बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान आरोपी से कोई वैध वीजा बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने इनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।