Lado Lakshmi Yojana : गुरुग्राम में दस हजार महिलाओं को एक नवंबर से मिलेंगे 2100 रुपये, मंत्री ने योजना का किया शुभारंभ
मंत्री राव नरबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना केवल एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि माताओं और बहनों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक प्रयास है।

Lado Lakshmi Yojana : हरियाणा सरकार ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में आयोजित एक जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया गया।
नई योजना के तहत गुरुग्राम में दस हजार से ज्यादा महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा। वहीं योजना का गुरुवार को हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम जिले में शुभारंभ किया। गुरुवार को योजना की शुरूआत के साथ ही पहले दिन गुरुवार को 200 से ज्यादा महिलाओं ने ऐप के जरीए पंजीकृत भी किया।
मंत्री राव नरबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना केवल एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि माताओं और बहनों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में इस योजना का वादा किया था और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इसे जमीनी हकीकत में बदलकर यह साबित कर दिया है कि सरकार अपने वादे पूरे करती है।


इस योजना के तहत 23 वर्ष से अधिक उम्र की और एक लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाली पात्र महिलाओं को 60 साल तक हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में इस स्लैब को और बढ़ाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इसका लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम स्थल पर पंजीकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए गए। बड़ी संख्या में महिलाएं पंजीकरण कराने और अपनी स्वास्थ्य जांच कराने के लिए पहुंचीं। राजेंद्र पार्क की बबीता, नई बस्ती की पूनम, दौलताबाद की ममता, पटेलनगर की पूजा, बुढ़ेड़ा की बिमलेश सहित अन्य महिलाओं ने योजना के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया। कई महिलाओं ने कहा कि यह योजना न केवल उन्हें आर्थिक सुरक्षा देगी, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक बनाएगी।

योजना के शुभारंभ को व्यापक बनाने के लिए गुरुग्राम के पटौदी, सोहना, मानेसर और सेक्टर 31 पॉलीक्लिनिक में भी उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। पटौदी में विधायक बिमला चौधरी, सोहना में विधायक तेजपाल तंवर, सेक्टर 31 में विधायक मुकेश शर्मा और मानेसर में पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर डीसी अजय कुमार, सीएमओ डॉ अलका सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।











