Gurugram News Network – मानव अंग तस्करी के ऑनलाइन व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मैक्स हॉस्पिटल के नाम पर किडनी खरीदने व बेचने के लिए चलाई जा रही एक वेबसाइट को पुलिस ने पकड़ा है। मैक्स प्रबंधन की शिकायत पर साइबर थाना साउथ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हार्दिक गांधी ने बताया कि उन्हें मैक्स हॉस्पिटल प्रबंधन की तरफ से यह शिकायत करने के लिए अधिकार दिया गया है। उन्होंने शिकायत में बताया कि पिछले दिनों उन्होंने किडनी की ऑनलाइन खरीद-फरोख्त को लेकर गूगल पर एक विज्ञापन देखा था। इस विज्ञापन में मैक्स हॉस्पिटल व इसमें कार्यरत डॉ दिनेश खुल्लर का नाम यूज करके किडनी की खरीद-फरोख्त किए जाने की बात कही जा रही थी। उन्होंने पुलिस को बताया है कि किडनी की खरीद-फरोख्त किए जाना गैर कानूनी है। इंटरनल जांच के दौरान पता लगा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किडनी के मरीजों को अपने जाल में फंसाने के लिए मैक्स अस्पताल से मिलती जुलती एक वेबसाइट तैयार कराई गई और उसके जरिए यह व्यापार किया जा रहा था।
उन्होंने पुलिस को आशंका जताई कि इस वेबसाइट के जरिए कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। इसके कारण ना केवल लोगों को एक षड्यंत्र में फंसाया जा रहा है बल्कि मानव अंग तस्करी को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर इस मामले से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाना साउथ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।