दुर्योधन ने युवती को भेजे अश्लील मैसेज, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Gurugram News Network – आपने महाभारत काल में दुर्योधन के बारे में तो सुना ही होगा जिसने द्रौपदी का भरी सभा में अपमान करते हुए चीरहरण कराया लेकिन आज के इस कलियुगी दौर में भी दुर्योधन है जो महिलाओं के साथ अश्लीलता करता है । गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम वेस्ट पुलिस थाने की टीम ने कलयुग के एक ऐसे दुर्योधन को गिरफ्तार किया है जो काम तो वफादारी वाला करता है लेकिन असल काम उसका धोखा देना है । दरअसल गुरुग्राम पुलिस की साइबर पुलिस ने खुलासा किया है कि दुर्योधन एक युवती को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता था जिसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
दरअसल गुरुग्राम के सेक्टर 38 में एक PG में रहने वाली 24 वर्षीय युवती के मोबाइल पर अचानक अज्ञात मोबाइल नंबर लगातार अश्लील मैसेज आने लगे, कई बार तो युवती ने इन मैसेज को अनदेखा किया लेकिन गाहे बगाहे देर रात युवती के नंबर पर उसी अज्ञात मोबाइल नंबर से वीडियो कॉल्स भी आने शुरु हो गए । युवती परेशान हो गई तो उसने गुरुग्राम पुलिस के साइबर क्राइम पुलिस थाने में शिकायत की ।
गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम वेस्ट थाने की टीम ने उस अज्ञात नंबर की कुंडली खंगालनी शुरु की तो जांच आगे बढी । धीरे धीरे करके इस पूरे मामले के तार खुलने शुरु हो गए । साइबर क्राइम की टीम अज्ञात नंबर की लोकेशन निकालकर आरोपी तक पहुंच गई । लेकिन पुलिस भी उस वक्त हैरान रह गई जब अज्ञात नंबर की लोकेशन उसी PG की दिखाई दी जिस पीजी में पीडित युवती रहती है । पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इसी पीजी में सफाई का करने वाला नेपाल का रहने वाला 23 वर्षीय दुर्योधन नाम का व्यक्ति ही युवती को अश्लील मैसेज भेज रहा था ।
पुलिस ने बिना देर करे तुरंत आरोपी दुर्योधन को गिरफ्तार किया उससे पूछताछ की तो पता चला कि दुर्योधन ने युवती का नंबर पीजी के रजिस्टर से निकाला और फिर उस पर गंदी नियत रखते हुए युवती को गंदे गंदे मैसेज करने लगा । पुलिस ने आरोपी को जिला न्यायालय में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है ।