Leopard Trail से युवती का अपहरण करने वाला किडनैपर गिरफ्तार, पुलिस कस्टडी से भागने में अपराधी का पैर फ्रैक्चर
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि लेपर्ड ट्रेल पर चाय पीने के बाद जब वे अपनी कार की ओर बढ़े, तभी आरोपी गौरव राठी ने अपनी स्कार्पियो से उनका रास्ता रोक दिया।

Leopard Trail : दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पर्यटन स्थल ‘लेपर्ड ट्रेल’ पर शनिवार देर रात रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। अरावली की पहाड़ियों के बीच अपनी महिला मित्र के साथ घूमने आए एक युवक कोधक्का देकर आरोपी गौरव राठी (24) ने युवती का अपहरण कर लिया। आरोपी की मंशा दुष्कर्म की थी, लेकिन पुलिस की तत्परता और आरोपी की कार दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण युवती सुरक्षित बच गई। घटना के अगले दिन पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में आरोपी का पैर टूट गया है।
शनिवार देर रात एक युवती का अपहरण करने वाले आरोपी गौरव राठी को पुलिस हिरासत से भागना भारी पड़ गया। रविवार शाम जब पुलिस टीम आरोपी को घटनास्थल (लेपर्ड ट्रेल) पर ‘सीन रि-क्रिएट’ करवाने के लिए ले गई थी, तब आरोपी ने पहाड़ियों का फायदा उठाकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान ऊँचाई से कूदने के कारण उसका एक पैर टूट गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

मामले की शुरुआत शनिवार रात करीब 11 बजे हुई। सेक्टर-10ए निवासी एक युवक और उसकी महिला सहकर्मी (मूल निवासी सिरसा), जो एक रियल एस्टेट कंपनी में साथ काम करते हैं, एक ऑफिस इवेंट के बाद खाना खाने निकले थे। युवती के सिर में दर्द होने के कारण दोनों काफी देर तक दवा की दुकान तलाशते रहे। कोई दुकान न मिलने पर वे देर रात करीब 2:30 बजे लेपर्ड ट्रेल की ओर चले गए।
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि लेपर्ड ट्रेल पर चाय पीने के बाद जब वे अपनी कार की ओर बढ़े, तभी आरोपी गौरव राठी ने अपनी स्कार्पियो से उनका रास्ता रोक दिया। आरोपी ने पहले युवती का मोबाइल छीना और जब युवक ने विरोध किया, तो उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद आरोपी ने युवती को जबरन अपनी गाड़ी में डाला और पहाड़ियों के घने जंगल की ओर फरार हो गया।

वारदात की सूचना मिलते ही बादशाहपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीमें जंगलों में सक्रिय हो गईं। सर्च ऑपरेशन के दौरान रविवार सुबह करीब 5:30 बजे पुलिस को सकतपुर गांव के पास आरोपी की स्कार्पियो एक नाले में दुर्घटनाग्रस्त मिली। भागने की हड़बड़ाहट में गाड़ी का अगला पहिया नाले में जा गिरा था। पुलिस जब वहां पहुँची, तो आरोपी अर्धनग्न हालत में था और युवती पिछली सीट पर बेहोश पड़ी थी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने दुष्कर्म के इरादे से ही अपहरण किया था, लेकिन समय रहते पुलिस के पहुँचने और गाड़ी के एक्सीडेंट होने के कारण वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाया।

डीसीपी दक्षिण डॉ. हितेश यादव ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार शाम सीन रि-क्रिएशन के दौरान उसने भागने की कोशिश की, जिसमें वह घायल हो गया। आरोपी के खिलाफ अपहरण और अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज है। उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।










