Crime: यूपी से किया किडनैप, हरियाणा के जींद में किया गैंगरेप, पीड़िता के साथ हैवानियत

यूपी की युवती का किडनैप कर हरियाणा के जींद में गैंगरेप का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं पीड़िता को बंधक बनाकर भी रखा गया था। अब जींद महिला थाना ने केस दर्ज यूपी पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है।
nn
nयूपी के सीतापुर जिले के एक गांव की युवती ने बताया कि करनाल के कुरलान निवासी संदीप और अजय ने अपहरण किया। दोनों आरोपियों ने जबरदस्ती गाड़ी बिठाकर हरियाणा लेकर गए। फिर वहां गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित युवती ने कहा कि किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर थाने में पहुंची। अपने साथ हुई हैवानियत को पुलिसकर्मियों से बताया।










