Gurugram News Network – जुनैद और नासिर हत्याकांड को लेकर गुरुग्राम से सटे नूंह (मेवात) जिले में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने के हालात बन गए हैं इसी के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने पूरे जिले में 3 दिनों के लिए इंटरनेट पर रोक लगा दी है । हरियाणा सरकार को मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर हत्याकांड को लेकर बड़े प्रदर्शन के लिए मैसेज सर्कुलेट किए जा रहे थे जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने 26, 27 और 28 फरवरी को पूरे नूंह जिले में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है ।
हरियाणा सरकार द्वारा जारी प्रेसनोट में बताया गया है कि नूंह जिले में 2G/3G/4G/5G , CDMA, GPRS और सभी एसएमएस सेवाओं (बल्क एसएसएम सहित, बैंकिंग व मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) तथा वॉइस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं आदि अस्थाई रूप से बंद रहेंगी ।
नूंह जिले में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा RAF की टुकड़ी लगा दी गई है । मेवात में सभी संवेदनशील इलाकों में फोर्स की तैनाती की गई है । मेवात इलाके में सोशल मीडिया पर एक मैसेज भी वायरल किया जा रहा था कि जुनैद और नासिर के परिवार वालों को राजस्थान पुलिस की तरफ से प्रदर्शन ना करने के लिए नोटिस दिए गए हैं जिसका खंडन राजस्थान पुलिस ने किया है कि पीडित के परिवार को किसी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया है ।

वहीं प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने भी मामले में एक बयान दिया है । करनाल में गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले की जांच राजस्थान पुलिस को साइंटिफेट सूबुतों के आधार पर करनी चाहिए ना कि लठम लठ के हिसाब से जांच की जाए ।