टेक्नोलॉजी

एलजी ने एलजी ऑब्जेट कलेक्शन- 4K ओएलईडी ईवीओ टीवी लॉन्च किया

Gurugram News Network – भारत के प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रैंड एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने एलजी ऑब्जेट कलेक्शन, 4के ओएलडी टीवी लॉन्च किया। प्रॉडक्ट के नए लाइनअप में विशाल प्रोसेसर भी शामिल है जिससे दर्शकों को टीवी देखते समय सिनेमाहॉल जैसा अनुभव मिलता है। एलजी ऑब्जेट की डिजाइन बेहद आकर्षक है, जो कमरे के इंटीरियर्स के साथ बखूबी मेल खाकर उसकी खबसूरती में चार-चांद लगाता है। यह एलजी स्टोर्स और एलजी की आधिकारिक वेबसाइट पर 1,59,990 रुपये में उपलब्ध है।

नया प्रॉडक्ट लाइनअप गोल किनारों और नाजुक कारीगरी के डिजाइन के साथ मिलता है, जिससे यह हर घर के लिए परफेक्ट बन जाते हैं। स्टाइलिश बैक को व्यक्तिगत रूप से अनुकूल बनाया जा सकता है, जिससे यूजर्स के खास स्टाइल की झलक मिले। क्लीन कवर के पीछे छिपा केबल और एक्सेसरी ऑर्गनाइजर हर चीज को साफ-सुथरा रखने में मदद करता है। इसमें दर्शकों को बिना किसी रुकावट के टीवी देखने की सुविधा देने के लिए अलग किए जाने वाले केबल होल्डर्स भी हैं।

⍺9 जेन5 एआइ प्रोसेसर 4के टीवी के ब्रेन का काम करता है,यह आवाज को कम करता है, कॉन्टेंट को सुरक्षित रखता है और दर्शकों को सिनेमाहॉल जैसा अनुभव देने के लिए पिक्चर की क्वॉलिटी और आवाज को काफी शानदार बनाता है। डॉल्बी विजन आईक्यू और डॉल्बी एटमॉस से दर्शक टीवी पर दिखाए जा रहे दृश्यों में डूब जाता है और उन्हें सिनेमाहॉल जैसा अहसास होता है । एलजी का α9 जेन 5 एआई प्रोसेसर, डॉल्बी विजन आइक्यू तस्वीर की बारीक से बारीक सतह को उभारकर तस्वीरों को असाधारण गहराई देता है। इससे टीवी पर दिखाई जाने वाला सीन काफी स्पष्ट रूप से यूजर्स के सामने आता है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया में Gurgaon के ब्रांच मैनेजर श्री तरुण कुमार ने कहा, “ओएलईडी टेक्नोलॉजी में ग्लोबल लीडर के तौर पर हम सबसे आगे है। इस नाते हम उपभोक्ताओं की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए तकनीक और डिजाइन नवाचारों का संयोजन करने के निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हमारे नवीनतम लाइनअप की अनूठी पेशकशें आधुनिक और अनोखे डिजाइन के साथ उपभोक्ताओं को एकदम अलग तरह का अनुभव प्रदान करने की हमारी कोशिशों के निरंतर जारी रहने का प्रदर्शन करते हैं। ये लाइनअप हमारे ग्राहकों के घरों के इंटीरियर्स के साथ बखूबी मेल खाते हैं। एलजी ऑब्जेट 4के ओएलडी टीवी की रेंज उपभोक्ताओं को प्रीमियम और टीवी देखने में सिनेमाहॉल के आनंद का अनुभव प्रदान करती है।”

एलजी ऑब्जेट इंडस्ट्री का पहला टेलिविजन है, जो 120 हर्ट्ज पर डॉल्बी विजन गेमिंग 4के साथ यूजर्स को गेम खेलने का शानदार अनुभव प्रदान करता है। 0.1 एमएस के रेस्पॉन्स टाइम, एनविडिया जी- सिंक अनुकूलता, एएमडी फ्री सिंक प्रीमियम, वीआरआर सपोर्ट के साथ इस टीवी का अल्ट्रा फास्ट एक्शन काफी साफ और सहज दिखाई देता है।

मन को सुकून पहुंचाने वाले हल्के भूरे रंग और फ्रैब्रिक फिनिश में ढाला गया यह टीवी छूने और महसूस करने पर काफी नरम लगता है। यह एक फ्रेम में बदलकर कमरे के लुक को काफी शानदार बना देता है, जिससे उपभोक्ता इसके आसपास की जगह को अलग-अलग तरह की कलाकृतियों से सजा सकते हैं।

यह सेल्फ-लिट ओएलईडी ईवीओ टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे 20 फीसदी और ज्यादा चमक के अलग-अलग रंग टीवी पर उभरते हैं। इससे तस्वीर काफी शानदार ढंग से उभरकर सामने आती है और कमरा ज्यादा रोशन हो जाता है।

Sunil Yadav

सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 14 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker