Gurugram News Network – गुरुग्राम में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए IPS नीतीश अग्रवाल ने शुक्रवार को खुद पैदल चलकर खुद जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से खास तौर पर महिलाओं से बातचीत की और उनसे बातचीत कर उनकी समस्याओं काे सुना। रात के वक्त महिलाएं पैदल अथवा कैब में जाते वक्त खुद को कितना सुरक्षित महसूस करती हैं इसके बारे में महिलाओं की प्रतिक्रिया ली।
डीसीपी ईस्ट नीतीश अग्रवाल ने क्षेत्र के एसीपी, थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ ब्रिस्टल चौक, इफ्को चौक, एमजी रोड व मेट्रो स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने लोगों को विभिन्न अपराधों की पहचान, उनसे बचाव व उनकी रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनकी शंकाओं को दूर किया। इन दिनों साइबर अपराध काफी अधिक हो रहा है।
साइबर अपराध से बचने और सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए सतर्क रहने, अपने आसपास होने वाली घटनाओं के प्रति सचेत रहने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति/किसी भी प्रकार के अपराधी/अपराध की सूचना की तुरन्त पुलिस को देने के बारे में बताया। इस पैदल गस्त का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच जाकर उन्हें विभिन्न अपराधों के बारे जागरूक करना, अपराधों/अपराधियों की रोकथाम करना था।