च्यवनप्राश के डिब्बे में भरकर USA भेजी जा रही थी अफीम, केस दर्ज
Gurugram News Network – अब तक आपने कोरियर से अलग-अलग तरह के सामान देश विदेश भेजे होंगे, लेकिन अब लोग कोरियर का इस्तेमाल नशीला पदार्थ भेजने के लिए भी करने लगे हैं। कोरियर कंपनी के सिक्योरिटी ऑफिसर ने ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस को सूचना दी है। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मौके पर पहुंचकर कोरियर को कब्जे में लिया और उद्योग विहार थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उद्योग विहार थाना प्रभारी का कहना है कि फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें DHL कोरियर कंपनी के सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर वीरेंद्र सिंह की तरफ से सूचना मिली थी कि कि उनके पास एक कोरियर USA भेजने के लिए आया है। जब इसकी एक्सरे मशीन में डालकर जांच की गई तो उन्हें लगा कि इस कोरियर में कोई नशीला पदार्थ है। इस पर एएसआई महेंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार राकेश कुमार को मौके पर बुलाया।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में जब कोरियर की जांच करनी शुरू की गई तो इसमें जूते सहित अन्य सामान व च्यवनप्राश के दो डिब्बे मिले। जब इन डिब्बो को चेक किया गया तो दोनों डिब्बो में च्यवनप्राश की आड़ में करीब 842 ग्राम अफीम मिली। इस पर टीम ने इन्हें कब्जे में ले लिया। टीम ने इस कोरियर को बुकिंग करने वाले और भेजने वाले की डिटेल प्राप्त की।
जांच के दौरान पाया गया कि यह कोरियर तरण तारणी से लखबीर ने बुक किया था। इस कोरियर को USA में सुरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति को भेजा जाना था। मामले में उद्योग विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।