Independence Day: गुरुग्राम पुलिस ने संभाला मोर्चा, स्वतंत्रता दिवस पर 4500 जवानों का कड़ा बंदोबस्त

सुरक्षा बल में 12 सहायक पुलिस आयुक्त (ACPs), 40 से ज़्यादा निरीक्षक और 4500 पुलिस व यातायातकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस राइडर्स, पीसीआर टीमें और खुफिया टीमें भी शहर भर में चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर मुस्तैद रहेंगी।

Independence Day: देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा के कड़े और अभूतपूर्व इंतज़ाम किए हैं। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के आदेशानुसार शहर में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक विशेष सुरक्षा चक्र तैयार किया गया है।

किसी भी असामाजिक तत्व या अप्रिय घटना की आशंका को खत्म करने के लिए, पूरे जिले में 4500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

इस बड़े सुरक्षा बल में 12 सहायक पुलिस आयुक्त (ACPs), 40 से ज़्यादा निरीक्षक और 4500 पुलिस व यातायातकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस राइडर्स, पीसीआर टीमें और खुफिया टीमें भी शहर भर में चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर मुस्तैद रहेंगी। विशेष रूप से डायनामिक चेकिंग टीमों का गठन किया गया है, जो अचानक जांच-पड़ताल करेंगी।

ड्रोन पर प्रतिबंध और थ्री-लेयर चेकिंग
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन स्थलों और उनके आसपास सुरक्षा को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता दी गई है। समारोह स्थलों में प्रवेश के लिए थ्री-लेयर चेकिंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें पुलिसकर्मी सभी आवश्यक उपकरणों के साथ तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज़ से आयोजन स्थलों पर ड्रोन वीडियो शूटिंग को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिस पर पुलिस की विशेष नज़र रहेगी।

स्वतंत्रता दिवस के आयोजनों के दौरान यातायात के सुचारू संचालन के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। गुरुग्राम पुलिस ने पंचगांव चौक, मानेसर चौक, सिरहोल बॉर्डर और कापड़ीवास चौक जैसे व्यस्त मार्गों पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक रास्ते (डायवर्जन) निर्धारित किए हैं। बिलासपुर, केएमपी, फरुखनगर, शंकर चौक और हीरो होंडा चौक जैसे प्रमुख चौराहों से यातायात को डाईवर्ट किया जाएगा ताकि आम जनता को असुविधा न हो।

पुलिस उपायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि वे इस राष्ट्रीय पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और किसी भी तरह से कानून-व्यवस्था को भंग करने का प्रयास न करें। गुरुग्राम पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!