गांवदिल्ली एनसीआरदेशशहरहरियाणा

DLF की सोसाइटी में छज्जा गिरा, बाल बाल बचे बच्चे, दो गाड़ियां टूटीं

स्थानीय निवासियो का कहना है कि मरम्मत के काम में लापरवाही बरती जा रही थी। डी टावर के फ्लैट नंबर 72 में रहने वाले निवासी ने बताया कि आरडब्ल्यूए के द्वारा मरम्मत का काम करवाया जा रहा है,जिसमें सही तरीके से भवन सामग्री को प्रयोग और तकनीकी प्रक्रिया भी सही ढ़ग से अपनाई नहीं जा रही है।

Gurugram News Network – डीएलएफ फेस-2 स्थित ओकवुड एस्टेट सोसायटी के डी-टावर में स्टिल्ट पार्किंग के ऊपर दो फ्लैट का छज्जा गिरने से दो गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात रही कि इस दौरान वहां पर कोई मौजूद नहीं था। बता दे कि सोसायटी का रखरखाव DLF Oakwood Estate कंडोनियम एसोसिएशन की तरफ से किसा जा रहा था। छज्जा गिरने से पहले इसमें मरम्मत का काम चल रहा था।

स्थानीय निवासियो का कहना है कि मरम्मत के काम में लापरवाही बरती जा रही थी। डी टावर के फ्लैट नंबर 72 में रहने वाले निवासी ने बताया कि आरडब्ल्यूए के द्वारा मरम्मत का काम करवाया जा रहा है,जिसमें सही तरीके से भवन सामग्री को प्रयोग और तकनीकी प्रक्रिया भी सही ढ़ग से अपनाई नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन सोसाइटी के स्ट्रक्चरल परेशानियों को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। इससे पहले भी कई बार स्ट्रक्चरल परेशानियों को झेला है।

जानकारी के अनुसार 17 साल पहले डीएलएफ प्रबधंन ने कंडोनियम एसोसिएशन को रखरखाव के लिए हैंडओवर कर दिया था। इस सोसाइटी में चार टावर हैं,जिसमें करीब 300 फ्लैट हैं और सभी फ्लैट में लोग रह रहे है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि शुक्रवार को अब डीटीपी के निदेशक,उपायुक्त को शिकायत दी जाएगी।

जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सोसाइटी का स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाने की मांग भी की जाएगी। हादसे के बाद गुरुवार देर रात को शिकायत पर डीएलएफ फेज-दो थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। हालांकि सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के द्वारा अभी तक इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker