क्लब के बाउंसर पर जानलेवा हमला कर दी धमकी
मूलरूप से हरियाणा के जींद निवासी जोगेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम के हीरानगर में किराए पर रहता है। सेक्टर-29 स्थित एक क्लब में बाउंसर की नौकरी करता है। रात को वह किसी काम से सेक्टर-29 मार्केट गुरुग्राम में आया था। अल-सुबह करीब 4.30 बजे जब वह अपने घर जाने लगा तो फ्रेक्शन क्लब के बाहर पार्किंग में खड़े दीपक सांगवान ने उसे पार्किंग में बुलाया।
Gurugram News Network-एक क्लब में काम करने वाले बाउसंर को पार्किंग में बुलाकर उसके साथ मारपीट कर जानलेवा हमला कर दिया। उसको बचाने के लिए आए साथियों के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने शिकायत पर सेक्टर-29 थाने में नामजद कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से हरियाणा के जींद निवासी जोगेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम के हीरानगर में किराए पर रहता है। सेक्टर-29 स्थित एक क्लब में बाउंसर की नौकरी करता है। रात को वह किसी काम से सेक्टर-29 मार्केट गुरुग्राम में आया था। अल-सुबह करीब 4.30 बजे जब वह अपने घर जाने लगा तो फ्रेक्शन क्लब के बाहर पार्किंग में खड़े दीपक सांगवान ने उसे पार्किंग में बुलाया।
जोगेंद्र वहां पहुंचा तो दीपक ने अपने साथियों को बुला लिया। जोगेंद्र अपनी गाड़ी में बैठकर जाने लगा तो दीपक सांगवान व उसके साथियों ने उससे गाड़ी की चाबी छीन ली और गाड़ी से नीचे उतारकर उस पर हमला कर दिया।
शोर सुनकर जोगेंद्र का साथी सोनीपत का प्रवीण कुमार आया तो आरोपियों ने उस पर भी हमला बोल दिया। जब वहां काफी लोग एकत्रित हो गए तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जोगेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने दीपक सांगवान, नवीन, रोहित, अनिल, सूरज पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।